शिवपुरी। बुनियादी साक्षरता और जीवन कौशल को निखारने के लिए मिशन अंकुर के तहत शिक्षकों को एफएलएन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एफएलएन प्रशिक्षण का दूसरा और अंतिम चरण बुधवार से फतेहपुर स्थित दिव्यांग छात्रावास में शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण में शिवपुरी विकासखण्ड के 159 शिक्षकों को शामिल होना था, लेकिन 143 शिक्षक ही उपस्थित हुए। गैरहाजिर रहे 16 शिक्षकों को लेकर विभाग ने सख्त रवैया अपनाते हुए इन्हें नोटिस जारी किए हैं और जबाव संतोषप्रद न मिलने पर इन शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजने की तैयारी है। बुधवार को डाइट शिवपुरी के व्याख्याता भरत भार्गव ने सरस्वती पूजन के साथ प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी आदित्य प्रकाश माथुर, सीएसी दिनकर नीखरा, लोकेश बोबल, एमआईएस कॉर्डिनेटर हेमंत खटीक व एमआरसी प्रदीप शर्मा मौजूद रहे, वहीं शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा ने भी प्रशिक्षण का जायजा लिया व शिक्षकों से चर्चा की। बता दें कि कक्षा 3 पढ़ाने वाले शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें भोपाल से प्रशिक्षित होकर आए मास्टर ट्रेनर सबा अली, श्याम बल्लभ तिवारी, राजीव बाथम, संतोष त्यागी, बसंत श्रीवास्तव, सचिन शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा एवं सत्येन्द्र त्यागी शिक्षकों को एफएलएन प्रशिक्षण के तहत बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान एवं जीवन कौशल का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इनका कहना है
एफएलएन प्रशिक्षण का दूसरा चरण बुधवार से प्रारंभ हुआ है। इसमें 143 शिक्षक उपस्थित हुए। गैरहाजिर 16 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। जिसके बाद कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा।
बालकृष्ण ओझा
बीआरसीसी शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें