*शनिवार को होगा परीक्षा सामग्री का वितरण
शिवपुरी। पिछले सत्र में मार्च महीने में आयोजित हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा में विभिन्न विषयों में असफल रहे परीक्षार्थियों की पूरक परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होने जा रही हैं। पूरक परीक्षा जिले भर में बनाए गए आठ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल के 4 हजार 778 परीक्षार्थी यहां संबंधित पूरक वाले विषय की परीक्षा में शामिल होंगे। 17 जुलाई से शुरू होने वाली इस परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देशन में गुरूवार को माधव चौक स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव सहित टीम तैयारियों को अंतिम रूप देते नजर आई। परीक्षा के लिए परीक्षा सामग्री व प्रश्न पत्र का वितरण शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी से सुबह 11 बजे किया जाएगा। जिले में बनाए गए आठ परीक्षा केंद्रों के लिए सीएस व एसीएस की नियुक्ति भी कर दी गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में एक-एक पटवारी की भी ड्यूटी लगाई गई है जो केंद्राध्यक्ष के साथ संयुक्त रूप से पुलिस थाने से प्रश्न पत्र अपनी निगरानी में परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएंगे।
12वी के सभी विषयों की परीक्षा 17 को
सुबह 9 से 12 बजे की पाली में आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा 17 जुलाई से प्रारंभ होकर 27 जुलाई तक चलेगी, लेकिन हायर सेकेण्डरी कक्षा के सभी विषयों की पूरक परीक्षा एक ही दिन में 17 जुलाई को आयोजित होगी। जबकि हाई स्कूल की पूरक परीक्षा का पहला प्रश्न प्रत्र 18 जुलाई को हिन्दी, 19 को गणित, 20 को उर्दू, 21 को सामाजिक विज्ञान, 22 को विज्ञान, 24 को अंग्रेजी, 25 को संस्कृत, 28 को क्षेत्रीय भाषा एवं दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत जबकि 27 जुलाई को एनएसक्यूएफ की परीक्षा की होगी। हाई स्कूल की परीक्षा में 2332 जबकि हायर सेकेण्डरी की पूरक परीक्षा में 2446 परीक्षार्थी नामांकित हैं।
किस केन्द्र पर कितने परीक्षार्थी
पूरक परीक्षा के लिए प्रत्येक विकासखंड में एक एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इनमें शहर के उमावि क्रमांक-2 केन्द्र पर हाई स्कूल में 496 व हायर सेकेण्डरी की पूरक परीक्षा में 547 इसी तरह बालक उमावि पिछोर केन्द्र पर 386 व 492,कन्या उमावि करैरा में 336 व 246,कन्या उमावि कोलारस में 144 व 148, कन्या उमावि नरवर में 264 व 223, उमावि रन्नौद में 211 व 220, बालक उमावि खनयिाधाना में 281 व 203 जबकि उमावि भटनावर केन्द्र पर हाई स्कूल के 214 व हायर सेकेण्डरी के 256 परीक्षार्थी नामांकित है।
इनका कहना है
-पूरक परीक्षाएं 17 जुलाई से प्रारंभ होंगी, जिनमें 8 केंद्रों पर 4778 परीक्षार्थी नामांकित हैं। शनिवार को परीक्षा सामग्री का वितरण किया जाएगा। निरीक्षण के लिए जिला स्तर से दो पैनल गठित किए गये हैं तथा प्रत्येक केन्द्र पर एक एक पटवारी भी तैनात किये हैं।
राजेश श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें