*बच्चों के बीच इंजीनियर, डाक्टर, जनप्रतिनिधि से लेकर गृहणी भी पहुचेंगी, कराया पंजीयन
शिवपुरी। स्कूल चलें हम अभियान के तहत "भविष्य से भेंट" कार्यक्रम सोमवार से जिले के सरकारी स्कूलों में आयोजित होगा जिसमें वालेंटियर्स के रूप में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, साहित्यकार से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति हासिल करने वाले प्रबुद्धजन पहुंचेंगे और बच्चों से अनुभव साझा करेंगे। इसके लिए सभी बालेंटियर्स ने आनलाइन पंजीकरण भी कराया है कि वे किस स्कूल में पहुंचेंगे। खास बात यह है कि शिवपुरी जिला वालेंटियर्स के पंजीयन के मामले में पहले पायदान पर है। यहां 2749 स्कूलों के लिए 4807 वालेंटियर्स ने पंजीयन कराया है। सोमवार को दोपहर 11 बजे मुख्यमंत्री भी टीवी, रेडियो व सोशल साइट के माध्यम से बच्चों से रूबरू होंगे। इसके लिए रविवार को भी डीईओ व डीपीसी के निर्देशन में स्कूलों पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। स्कूलों में टेलीविजन, एलईडी, लैपटाप, टैबलेट आदि के माध्यम से प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
476 शासकीय सेवक, 108 इंजीनियर ने कराया पंजीयन
जिले में सभी वर्ग के लोगों ने स्कूल चलें अभियान के तहत बच्चों के बीच पहुंचने में उत्साह दिखाया है। आंकड़ों की बात करें तो पंजीकृत हुए 4807 वालेंटियर्स में 398 जनप्रतिनिधी, 108 इंजीनियर, 13 डाक्टर, 28 पत्रकार, 476 शासकीय सेवक, 43 जनअभियान परिषद के सदस्य, 812 उच्च शिक्षा में अध्यनरत जवान, 34 गृहणी सहित 289 प्रेरक व 9 खिलाड़ी शामिल हैं। सोमवार को स्कूली बच्चों को स्व-सहायता समूह के माध्यम से विशेष भोज भी वितरित किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव हाई स्कूल पचावली पहुंचेंगी तो वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम फिजीकल स्कूल, कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी सीएम राइज शिवपुरी, सीईओ जिला पंचायत उमराव मरावी उमावि तानपुर, सहित अन्य हस्तियां बच्चों के बीच पहुंचेंगे।
किस ब्लाक में कितने वालेंटियर
ब्लाक---------स्कूल-------पंजीकृत वालेंटियर्स
बदरवास-------294---------472
करैरा---------303----------456
खनियाधाना----495----------690
कोलारस------298----------895
नरवर--------280----------372
पिछाेर--------370----------643
पोहरी--------364-----------595
शिवपुरी------345-----------684
इनका कहना है
-स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत भविष्य से भेंट कार्यक्रम के लिए शिवपुरी जिले में सबसे ज्यादा 4807 वालेंटियर शाम 5 बजे तक पंजीकृत हुए हैं। शिवपुरी जिला प्रदेश में पहले नंबर पर है। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
अशोक त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें