शिवपुरी 10 जुलाई 2023। शिवपुरी जिले की 18 स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित किया गया। जिसमें जिला स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजेता रही। जबकि 1 जिला चिकित्सालय, 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को कायाकल्प अवार्ड के लिए चयन किया गया। इन स्वास्थ्य संस्थाओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुकबासा जिला स्तर पर बिजेता तथा जिला चिकित्सालय शिवपुरी सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाडा, कोलारस, बदरवास, पोहरी, नरबर, खनियाधांना, पिछोर एवं पीएचसी मनपुरा, खोड, मुहारी, दिनारा, मगरौनी, आमोलपठा, बामौरकला, सिरसौद, खतौरा को सांत्वना पुरूस्कार के लिए चयनित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने धमाका को बताया कि मध्य प्रदेश सरकार स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए कायाकल्प अवार्ड की घोषणा की है। जिसके तहत स्वास्थ्य संस्थाओं की मरम्मत, साफ सफाई, कचरा प्रबंधन, संक्रमण की रोकथाम, पर्यावरण अनुकूल वातावरण, अस्पताल के बाहर के रख रखाब का मूल्यांकन किया जाता है। इसका मूल्यांकन राज्य स्तर से निर्धारित मानकों के आधार पर राज्य स्तर से निर्धारित की गई टीम के द्वारा किया जाता है। जिसमें कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले संस्थान को पुरस्कार के लिए चिन्हाकित किया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि वित्तीय बर्ष 2022-23 में गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए शिवपुरी जिले की 23 स्वास्थ्य संस्थाओं में से 18 स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प अवार्ड के लिए चिन्हाकित किया गया है। जिसमें जिला अस्पातल के अलावा 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूस्कार के लिएचिन्हाकित किए गए हैं। इस चिन्हाकन की घोषणा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा की गई है। इन संस्थाओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुकवासा जिला स्तर पर विजेता रही है। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय शिवपुरी सहित पीएचसी मनपुरा, खोड, मुहारी, दिनारा, मगरौनी, आमोलपठा, बामौरकला, सिरसौद, खतौरा को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। कायाकल्प पुरूस्कार के लिए विकासखंड स्तर से खंड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टाफ, प्रबंधकीय स्टाफ ने उत्कृष्ट प्रयास किए हैं वहीं क्वालटी इंशोरेश के नोडल अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर के नेतृत्व में जिला क्वालिटी असेसर डॉ रोहित भदकारिया, डीपीएम डॉ शीतल व्यास, डॉ विवेक शर्मा, डॉ साकेत सक्सैना, दीपाली कलम, अकीला अंसारी और ज्योत्सना डीन ने स्वास्थ्य संस्थाओं का भ्रमण कर उनका कई बार निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें