माँ कैलादेवी दरबार में श्री शिव महापुराण कथा
का आयोजन श्रावण मास (अधिक मास) के उपलक्ष्य में 19 जुलाई से पंडित प्रमोद कुमार बलोठिया लालगढ़ वालों के श्री मुख से किया जा रहा है। जो 26 जुलाई 2023 हवन पूजन व कन्या भोजन 27 जुलाई 2023 को संपन्न होगा। सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध है की कार्य सफल बनाने में तन, मन, धन से सहयोग प्रदान करें। निवेदक समस्त भक्तगण कैलादेवी दरबार शिवपुरी। स्थान माँ कैलादेवी दरबार तात्याटोपे के सामने, राजेश्वरी रोड, शिवपुरी।
संपर्क सूत्र- कैलाशनारायण गौड़ 9770066206, सुमत कुमार गुप्ता 9425729611, गोपालकृष्ण गौड़ 9827261899 राजेन्द्र गर्ग 9407237286 गजानंद शर्मा 9685232878

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें