
धमाका ग्रेट: सीएम शिवराज आए लाइव, शिवपुरी उत्कृष्ट की जिला टॉपर अंजली भोपाल में हुई सम्मानित, शा जिला उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 शिवपुरी में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन कार्यक्रम संपन्न
शिवपुरी। शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 शिवपुरी में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन कार्यक्रम अंतर्गत आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश के कक्षा 12 में 75% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 78641 विद्यार्थियों के खाते में 196 करोड़ रुपए की राशि वनक्लिक के माध्यम से अंतरित की गई. मुख्य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड भोपाल में संपन्न हुआ। भोपाल के कार्यक्रम में शिवपुरी जिले की टॉपर शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा अंजलि राठौर ने भाग लिया और सीएम के हाथों सम्मानित हुई। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 शिवपुरी में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्क्रीन के माध्यम से देखा। विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौर, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री विवेक श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम जी ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित किया आपने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया तथा बताया कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं के अध्ययन अध्यापन हेतु उत्कृष्ट शिक्षण देने के लिए कृत संकल्पित है, जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौर ने छात्र-छात्राओं को नियमित अध्ययन करने हेतु विभिन्न टिप्स दिए भोपाल से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखकर छात्र छात्राएं अत्यंत उत्साहित, प्रसन्न एवं प्रेरित हुए संस्था में कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्वाति बाझल एवं डॉक्टर रतिराम धाकड़ द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के श्री गिरीश शर्मा, श्री मुकेश मिश्रा ,श्री राकेश शर्मा, श्री अनिल रावत ,श्री राजेश वर्मा, श्री मोहन सिंह, श्री ताहिर अहमद ,श्री दिलीप राय ,श्रीमती प्रतिभा राठौर , श्रीमती संध्या शर्मा,का विशेष योगदान रहा आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें