* 100 करोड़ की लागत से सागर में बनेगा संत शिरोमणि रविदास का भव्य मंदिर
शिवपुरी, 31 जुलाई 2023। संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास मंदिर निर्माण हेतु जल एवं मिट्टी संग्रहण तथा जन जागरण हेतु समरसता यात्रा का प्रथम चरण 01 अगस्त को शिवपुरी जिले के करेरा विकासखंड के सिकन्दरा बैरियर से दतिया जिले की ओर से प्रवेश करेगी। जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी हैं I
यात्रा के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं I कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा जारी आदेशानुसार इस यात्रा के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर को बनाया गया है l सहायक जिला नोडल अधिकारी जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग को बनाया है I सभी विभागों से समन्वय का दायित्व मप्र जन अभियान परिषद को सौंपा गया है I
कल इस यात्रा का जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा सिकन्दरा बैरियर पर जोरदार स्वागत किया जाएगा I इसके बाद मार्ग में पड़ने वाले ग्रामों में भी ग्राम पंचायतों और प्रस्फुटन समितियों द्वारा स्वागत किया जाना प्रस्तावित है I यात्रा 11 बजे पुलिस सहायता केंद्र करेरा पहुंचेगी जहां पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा I इसके बाद यह यात्रा कुम्हारपुरा,खैराघाट होते हुए। नरवर विकासखंड के ग्राम रामनगर, छितरी, बहगवां,सीहोर बनियानी से होकर गुजरेगी जहां पर ग्राम पंचायतों, प्रस्फुटन समितियों,आजीविका मिशन के समूह की महिलाओं आँगन बाड़ी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही हैं। इसके बाद यह यात्रा ग्वालियर जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी I यात्रा के प्रथम चरण में होने वाले संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी की अपील जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें