Shivpuri शिवपुरी। जिले के होनहार युवाओं के लिए एक खुश खबरी हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब उन्हें दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि शिवपुरी में ही उन्हें फिर से मिलने जा रही हैं ख्यातिनाम सर स्वप्निल माथुर की सेवाएं। जी हां, कनिष्क क्लासेस के साथ न्यू बैच का शुभारंभ करने जा रहे हैं सर स्वप्निल माथुर। उनकी कोचिंग में आपको एमपीपीएससी (प्री, मेन्स, मॉक) जीएस/ जीके के साथ अन्य कंपटीशन की भरपूर तैयारी करने का मौका मिलेगा। तो फिर देर मत कीजिए न्यू बैच में शामिल होकर शुरू कीजिए अपने सपनों को साकार करने की तैयारी। बैच स्टार्ट 1 अगस्त 2023, पता: कनक भवन, नियर नवग्रह टेंपल, शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें