अब देखिए किसने मांगा टिकिट
सबसे पहले धन बल और वजनदार माहिर नेताओं की बात की जाय तो हाल ही में कांग्रेस में लोटे राकेश सांवलदास गुप्ता, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष जिनेश जैन, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी, भोला जैन, पूर्व विधायक गणेश गोतम, पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला के बेटे आलोक शुक्ला, पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, पार्टी में ऊपर की डालियों में मजबूत पकड़ रखने वाले अजीत सिंह भदौरिया, कमलनाथ के करीबी मोहित अग्रवाल, aps चौहान, कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी भरत रावत, एकता परिषद के बूते ग्रामीण अंचल में मजबूत सेवादल के अनिल उत्साही, एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष पुनीत शर्मा, इंदु जैन, शिवांगी राठौर, रितेश जैन, कांग्रेस प्रवक्ता विजय चौकसे, कांग्रेस नेता सरवन धाकड़, कांग्रेस नेता विशाल वशिष्ठ, कांग्रेस नेता प्रदीप लोधी, अमित शिवहरे सहित अन्य के नाम शामिल हैं।
दीवार लेखन शुरू
नगर में कुछ कांग्रेस नेताओं ने दीवार लेखन भी करवा दिया हैं। जिसमें अबकी बार कमलनाथ सरकार आदि लिखा हैं लेकिन इशारा टिकिट लेकर चुनाव लडना हैं। एक नेता तो हाल ही में कांग्रेस में इंट्री करने वाले नेताजी के रिश्तेदार हैं उन्होंने भी अलग राग अलापते हुए न सिर्फ दीवार लिखवाई हैं बल्कि टिकिट की भी मांग की हैं। हो सकता हैं ये प्लानिंग दोनों हाथों में लड्डू वाली हो लेकिन जिस अंदाज में दोनों के बीच तल्खी देखी जा रही हैं उसे देखकर लगता हैं दाल में कुछ काला हैं।
क्या बोले अध्यक्ष
शिवपुरी विस से कौन उम्मीदवार बनना चाहता है, इसके लिए कांग्रेस नेताओं से बैठक में जिला प्रभारी रश्मि शर्मा ने नाम मांगे। 20 नेताओं के नाम सामने आए हैं। 21 जुलाई को ग्वालियर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की सभा है, इसलिए हमने सभी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है कि वह भीड़ लेकर वहां पहुंचे। दावेदारों की सूची समीक्षा के बाद जिलास्तर से संभाग फिर वहां से प्रदेश स्तर पर पहुंचेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें