Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: कांग्रेस ने प्रियंका गांधी की सभा में भीड़ जुटाने बुलाई थी बैठक, पूछा, कौन कौन चाहता है टिकिट, सामने आए शिवपुरी विस से 20 नाम

सोमवार, 10 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI जिला कांग्रेस कमेटी ने बीते रोज ग्वालियर में प्रियंका गांधी की 21 जुलाई रैली को लेकर बैठक आहूत की थी। जिसमें भीड़ जुटाने का मुख्य बिंदु शामिल था लेकिन इस असल बात तक आने के पहले जब प्रभारी रश्मि ने पूछा किस किस को टिकिट चाहिए तो कॉग्रेस नेताओं ने शिवपुरी विधानसभा से टिकिट की मांग कर डाली। जिसमें एक दो नहीं बल्कि कुल 20 लोगों ने शिवपुरी से टिकिट की मांग की है। यह देखकर बैठक में मोजूद शिवपुरी की प्रभारी रश्मि पवार शर्मा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने इन्ही दावेदारों के समक्ष भीड़ जुटाने की बात रख दी। यह देख नेताओं ने अपनी अपनी संख्या बतानी भी शुरू कर दी। एक महिला नेत्री ने तो एक हजार कार्यकर्ताओं को रैली में लेकर जाने की बात कही तो सभी नेता उनकी तरफ आतुर भाव से देखने लगे। बैठक में ही कानाफूसी होने लगी की इतने लोग क्या ये किराए पर लाएंगी अच्छे अच्छे नहीं ला सकते। खेर मसला टिकिट का हैं इसलिए इन सभी दावेदारों ने जिला कांग्रेस कमेटी के सामने अपने अपने कार्यकर्ताओं की संख्या लिखवा दी हैं। बताया जा रहा हैं की सौ कार्यकर्ताओं का टारगेट प्रत्येक के लिए हैं जिस पर हर एक ने हामी भर दी हैं, हालाकि कुछ दावेदार तो ऐसे हैं जो सौ तो दूर दो चार भी लोग साथ ला सकेंगे ये वक्त बताएगा लेकिन सभी नेताओं से जिलाध्यक्ष ने साफ कर दिया की जो रेली में भीड़ जुटाएगा वो ही दौड़ में बना रहेगा बाकी खुद समझदार हैं। जिला अध्यक्ष ने इन दावेदारों को आम सभा में भीड़ लाने की जिम्मेदारी सौंप दी हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो नेता भीड़ अपने साथ नहीं ला सकता, वह विधानसभा का चुनाव क्या लड़ेगा।
अब देखिए किसने मांगा टिकिट
सबसे पहले धन बल और वजनदार माहिर नेताओं की बात की जाय तो हाल ही में कांग्रेस में लोटे राकेश सांवलदास गुप्ता, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष जिनेश जैन, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल शर्मा अन्नी, भोला जैन, पूर्व विधायक गणेश गोतम, पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला के बेटे आलोक शुक्ला, पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, पार्टी में ऊपर की डालियों में मजबूत पकड़ रखने वाले अजीत सिंह भदौरिया, कमलनाथ के करीबी मोहित अग्रवाल, aps चौहान, कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी भरत रावत, एकता परिषद के बूते ग्रामीण अंचल में मजबूत सेवादल के अनिल उत्साही, एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष पुनीत शर्मा, इंदु जैन, शिवांगी राठौर, रितेश जैन, कांग्रेस प्रवक्ता विजय चौकसे, कांग्रेस नेता सरवन धाकड़, कांग्रेस नेता विशाल वशिष्ठ, कांग्रेस नेता प्रदीप लोधी, अमित शिवहरे सहित अन्य के नाम शामिल हैं।
दीवार लेखन शुरू
नगर में कुछ कांग्रेस नेताओं ने दीवार लेखन भी करवा दिया हैं। जिसमें अबकी बार कमलनाथ सरकार आदि लिखा हैं लेकिन इशारा टिकिट लेकर चुनाव लडना हैं। एक नेता तो हाल ही में कांग्रेस में इंट्री करने वाले नेताजी के रिश्तेदार हैं उन्होंने भी अलग राग अलापते हुए न सिर्फ दीवार लिखवाई हैं बल्कि टिकिट की भी मांग की हैं। हो सकता हैं ये प्लानिंग दोनों हाथों में लड्डू वाली हो लेकिन जिस अंदाज में दोनों के बीच तल्खी देखी जा रही हैं उसे देखकर लगता हैं दाल में कुछ काला हैं। 
क्या बोले अध्यक्ष
शिवपुरी विस से कौन उम्मीदवार बनना चाहता है, इसके लिए कांग्रेस नेताओं से बैठक में जिला प्रभारी रश्मि शर्मा ने नाम मांगे। 20 नेताओं के नाम सामने आए हैं। 21 जुलाई को ग्वालियर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की सभा है, इसलिए हमने सभी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है कि वह भीड़ लेकर वहां पहुंचे। दावेदारों की सूची समीक्षा के बाद जिलास्तर से संभाग फिर वहां से प्रदेश स्तर पर पहुंचेगी। 
विजय सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129