शिवपुरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तानपुर पर “स्कूल चलें हम 2023” अभियान के अंतर्गत विद्यालय में आज दिनांक 17/07/2023 को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पंचायत सी ईओ श्री उमराव सिंह मरावी, जनपद सी ई ओ श्री गिर्राज शर्मा, ग्राम सरपंच श्रीमती गणेशी रावत पत्नी श्री दखनलाल मंटोली, मंत्री सिंधिया के निज राजेंद्र शिवहरे, कप्तान सिंह, जनप्रतिनीधि रवि रावत, बंटी रावत की उपस्थिति में TV पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान का सीधा संबोधन प्रसारित हुआ जो कि शाजापुर ज़िले के सी एम राइज विद्यालय के उद्घाटन समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अपर्णा खड़ेकर एवं समस्त स्टाफ के साथ साथ विद्यालय के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र छात्राएँ सम्मिलित हुए मुख्य अतिथि द्वारा छात्र छात्राओं को गणवेश वितरण एवं प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किए गए ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें