शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के प्रारूप प्रकाशन के पूर्व की गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता सूची तथा मतदान केन्द्रों से संबंधित जानकारी में लापरवाही करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिले की विधानसभा क्षेत्रों में पदस्थ बूथ लेबल अधिकारियों को नोटिस थमाए गए हैं। साथ ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों में पदस्थ निर्वाचन शाखा प्रभारियों को कार्य में उदासीनता बरतने पर भी नोटिस जारी किए गए है। इनमें श्री पुष्पेन्द्र शर्मा सहायक वर्ग-3 तहसील कार्यालय करैरा, श्री कोमल लोधी सहायक शिक्षक शासकीय प्रा. शा. फुरतला, श्री चंद्रभान सिंह रावत सहायक शिक्षक शासकीय प्रा. शा. पपरेडू, श्री अरूण कुमार शर्मा माध्यमिक शिक्षक शासकीय मा.वि. खड़ीचा, श्री कोमल सिंह राजपूत सहायक शिक्षक शासकीय प्रा.वि. चिरली, श्री संदीप श्रीवास्तव माध्यमिक शिक्षक शासकीय मा.वि. कलोथरा अब्बल, श्री जितेन्द्र सक्सेना सहायक शिक्षक शासकीय प्रा. वि. खैराघाट, श्री रविशंकर दुबे सहायक शिक्षक शासकीय प्रा. वि. दबरा करैरा , श्री लाखन सिंह आदिवासी सहायक वर्ग-3 तहसील कार्यालय पोहरी , श्री भरत यादव रोजगार सहायक ग्राम पंचायत देवपुरा , श्री राजेन्द्र भार्गव रोजगार सहायक ग्राम पंचायत डिगडौली, श्री सुरेन्द्र सिंह जादौन सचिव ग्राम पंचायत नगर परिषद वार्ड क्रं. 15 चकराना पोहरी, श्री प्रबल प्रताप सिंह सचिव ग्राम पंचायत परीच्छा अहीर, श्री अशोक कुमार शिक्षक शासकीय मा. वि. करसेना, श्री मंगल सिंह आदिवासी अध्यापक शासकीय मा. वि. बम्हारी, श्री राजू भगत सहायक शिक्षक शासकीय प्रा. वि. खैरोना, श्री कल्याण सिंह यादव सचिव ग्राम पंचायत देहरदा सड़क, श्री ब्रजेश कुमार वर्मा सहायक शिक्षक शासकीय प्रा. शा. भवन खैराई, श्री शैतान सिंह सहायक शिक्षक शासकीय प्रा.वि. बदरवास, श्री गोवर्धन रजक प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्रा. शा. भवन खाईखेड़ा , श्री बुंदेल लोधी सहायक अध्यापक शासकीय प्रा. शा. भवन ढकरौरा, जयप्रकाश सोनी शिक्षक प्रा.वि. भवन सुनाज, श्री देवेन्द्र पटेल सहायक अध्यापक शासकीय प्रा. शा. भवन ढेंकुआ, श्री कल्याण सिंह लोधी सहायक अध्यापक शासकीय मा.वि. कुटवारा, श्री चन्द्रभान यादव सहायक अध्यापक शासकीय प्रा.वि. छापी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 03 दिवस में मतदान केन्द्रो की एएमएफ व्यवस्था संबंधी जानकारी शत प्रतिशत सही करने का समय दिया है। उक्त कार्यावधि में कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित कर्मचारियों पर एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें