शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सोमवार से पूरक परीक्षा आयोजित की गई। पहले दिन जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर हायर सेकेण्डरी के सभी विषयों की पूरक परीक्षा आयोजित हुई। सुबह 9 से 12 बजे की पाली में आयोजित परीक्षा में जिले भर में 2429 परीक्षार्थी नामांकित थे, जिनमें से 2259 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 170 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। मंगलवार से हाई स्कूल की पूरक परीक्षाएं प्रारंभ होंगी।डीईओ ने भटनावर तो सहायक संचालक ने पिछोर का किया निरीक्षण
परीक्षा के पहले ही दिन शिक्षा विभाग द्वारा गठित उड़नदस्तों ने जिले भर के केंद्रों पर पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने पोहरी के भटनावर केंद्र का जायजा लिया तो सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव पिछोर व खनियाधाना के परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, जबकि क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र तोमर के दल ने रन्नौद के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित मिली और कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।
शिवपुरी में 44 तो पोहरी में 26 गैरहाजिर
परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को हायर सेकेण्डरी के विभिन्न संकाय के विषयों में पूरक की पात्रता वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा के दौरान 170 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, इनमें शिवपुरी में 546 में से 44, पिछोर में 479 में से 27, खनियाधाना में 205 में से 7, करैरा में 356 में से 18, नरवर में 223 में से 11, पोहरी में 256 में से 26, कोलारस में 147 में से 21 जबकि बदरवास में 217 में से 16 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें