इसलिए करनी पड़ी आपात लैंडिंग
एटीसी सूत्रों के मुताबिक जिस प्राइवेट जेट से सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे। उसमें प्रेशराइजेशन फंक्शन में पायलट को कोई गड़बड़ी डिटेक्ट हुई। जिसके बाद भोपाल एटीसी से लैंडिंग को लेकर बात की गई। इजाजत मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई।
विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखा
इससे पहले बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरे दिन की बैठक हुई। 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को हराने के इरादे से विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं. विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया है। इसका मतलब 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में गठबंधन के नाम का ऐलान किया. उन्होंने कहा- 'समन्वय के लिए 11 सदस्यों की कमेटी और एक कार्यालय जल्द बनाया जाएगा. इसकी घोषणा मुंबई में होने वाली हमारी अगली बैठक में होगी।
NDA और इंडिया के बीच है लड़ाई- राहुल गांधी
INDIA को लेकर राहुल गांधी ने कहा- 'आज देश की आवाज को दबाया जा रहा है। INDIA नाम इसीलिए चुना गया, क्योंकि लड़ाई NDA और इंडिया के बीच है, मोदी और इंडिया के बीच में है। आपको पता है कि जब कोई इंडिया के खिलाफ खड़ा होता है तो जीत किसकी होगी.' उन्होंने कहा,
'भारत के विचार पर हमला हो रहा है, ये हमला बीजेपी कर रही है। बेरोजगारी बढ़ रही है, अरबपतियों का फायदा हो रहा है, जो मोदी के करीबी हैं.'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें