SHIVPURI शिवपुरी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आज सोमवार को माननीय न्यायालय द्वारा पोहरी चौराहे पर मोबाइल कोर्ट लगाया गया। जिसमें 26 स्कूली बसों में कुछ ना कुछ कमियां पाई गई जिनका प्रकरण बनाकर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा इस बार बिना हेलमेट धारण करने वाले वाहन चालकों के जगह पर ही चालान काटे एवं कुछ वाहनों को जप्त कर थाना यातायात भिजवा दिया गया। जिसके बाद उन्हें माननीय न्यायालय में पेशकिया जाएगा। जिसमें 10 मोटरसाइकिल जप्त है एवं 12 मोटरसाइकिल के चालान काटे गए हैं। इस दौरान जेएमएफसी श्रीमती सुनीता कोरी मैडम, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार प्रियंका घोष एवं यातायात का समस्त स्टाफ मौजूद था।
भाग गए रास्ते में परिचारक
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक बस में टीचर होना आवश्यक है इसके बावजूद भी चेकिंग के दौरान टीचर बच्चों को रास्ते में ही छोड़कर स्कूल चले गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें