Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: स्कूल चलें अभियान, 2749 स्कूलों में 17 को देश के भविष्य से भेंट' करेंगे साहित्यकार, कलाकार, जनप्रतिनिधि और पत्रकार, CM आनलाइन होंगे बच्चों से रूबरू

शनिवार, 15 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटा विभाग
शिवपुरी। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को यूं तो रोजाना शिक्षक ही पढ़ाते हैं, लेकिन 17 जुलाई से 19 जुलाई तक स्कूल चलें अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को अलग अनुभव हासिल होगा। इस दौरान वॉलेंटियर के रूप में साहित्यकार, कलाकार, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रवुद्भजन देश के इस "भविष्य से भेंट" करने पहुंचेंगे। वे न केवल स्कूली बच्चों से अनुभव साझा करेंगे बल्कि बच्चों को बेहतर भविष्य गढ़ने हेतू प्रेरित भी करेंगे। इस पूरे आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। जिले के 2749 स्कूलों में एज्युकेशन पोर्टल की लिंक के माध्यम से बच्चों के बीच पहुंचने वाले वॉलेंटियर पंजीयन करा रहे हैं। इधर इस आयोजन में प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान भी बच्चों से रूबरू होंगे। सीएम शाजापुर जिले के गुलाना सीएम राइज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 17 जुलाई को दोपहर 11 बजे दूरदर्शन, आकाशवाणी व अन्य संचार माध्यमों से स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे।
दिनभर चला बैठकों का दौर
स्कूल चलें अभियान के कार्यक्रम को लेकर विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को दिनभर बैठकों के माध्यम से तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सुबह करीब 7 बजे जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौड व डीपीसी अशोक कुमार त्रिपाठी ने शिवपुरी जिला शिक्षा केंद्र में सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव, शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा, कोलारस बीआरसीसी हरिशरण शर्मा, पिछोर बीआरसीसी सुदर्शन गुप्ता, शिवपुरी बीईओ राजेश कमठान, पोहरी बीईओ मोतीलाल खंगार सहित अन्य अधिकारी व जनशिक्षकों की करीब 2 घंटे बैठक ली और विभिन्न वॉलेंटियर से संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इधर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने सीईओ जिला पंचायत उमरावसिंह मरावी के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन की तैयारियों और प्रचार—प्रसार को लेकर समीक्षा की व आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
शिक्षकों के अवकाश पर लगाई रोक
इस महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर 17 से 19 जुलाई तक स्कूलों में सभी शिक्षक मौजूद मिलें इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौड ने शिक्षकों के अवकाश पर 3 दिनों के लिए रोक लगा दी है। विशेष परिस्थिति में डीईओ व डीपीसी की अनुमति के बाद ही शिक्षक अवकाश ले पाएंगे तो वहीं 17 जुलाई को होने वाले एफएलएन प्रशिक्षण को भी स्थगित करते हुए 18 जुलाई से कर दिया गया है। वहीं कलेक्टर रविंद्र चौधरी ने भी सोमवार को होने वाली टीएल निरस्त कर दी है। अब यह मंगलवार को आयोजित होगी।
मिलेगा विशेष भोज, लगेगी एलईडी स्क्रीन
17 जुलाई को प्रमुख कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को विशेष भोजन दिए जाने के निर्देश भी सीईओ जिला पंचायत ने जारी कर दिए हैं वहीं पंचायत के सरपंच व सचिव को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के प्रसारण के लिए क्षेत्र के स्कूलों में एलईडी या टेलीविजन सेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जिन स्कूलों में किसी कारण से एलईडी की व्यवस्था नहीं होगी वहां वैकल्पिक तौर पर रेडियो पर मुख्यमंत्री का संबोधन बच्चों को सुनाया जाएगा।
177 अधिकारी भी पढ़ाएंगे
जनप्रतिनिधियों, साहित्यकारों, मीडियाकर्मियों, एनजीओ के अलावा जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी स्कूलों में बच्चों के बीच पहुंचेंगे। ऐसे 177 अधिकारियों की भी सूची जारी की गई है, जिसमें एसडीएम, जिला परिवहन अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर से लेकर विभिन्न स्तर के अधिकारी शामिल हैं। ये इन्हें आवंटित स्कूलों में पहुंचेंगे और बच्चों से रूबरू होकर उन्हें पढ़ाएंगे भी। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अधिकारी व अन्य वॉलेटियर स्वैच्छिक रूप से स्कूली बच्चों को खेल सामग्री, कॉपी, पेन, रबर, पेंसिल आदि भी भेंट कर सकेंगे।
2749 स्कूलों में 2794 वॉलेंटियर हुए पंजीकृत
एज्युकेशन पोर्टल की लिंक के माध्मय से वॉलेंटियर का रजिस्ट्रेशन शुक्रवार को दिनभर चलता रहा। दोपहर तक जिले के 2749 स्कूलों के लिए 2794 वॉलेंटियर अपना पंजीकरण करा चुके थे और पंजीकरण की यह प्रक्रिया रविवार को भी जारी रहेगी। बता दें कि एक स्कूल में एक से अधिक भी वॉलेंटियर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
इनका कहना है
स्कूल चलें हम अभियान के तहत 17 से 19 जुलाई तक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान विभिन्न साहित्यकार, समाजसेवी, कलाकार, खिलाड़ी, पत्रकार बच्चों के बीच बॉलेंटियर के रूप में पहुंचकर अपने अनुभव साझा करेंगे। पूरे आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिक्षकों के अवकाश पर भी तीन दिन के लिए रोक लगा दी गई है।
समरसिंह राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129