Responsive Ad Slot

Latest

latest

अब पिछोर, खनियांधाना एवं पोहरी एफएलएन प्रशिक्षण में गैरहाजिर मिले 29 शिक्षक

शनिवार, 22 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
डीपीसी के निर्देश पर तीन एपीसी ने लिया चार विकासखण्डों के प्रशिक्षण का जायजा, स्कूलों का भी किया निरीक्षण
शिवपुरी। मिशन अंकुर के तहत वर्तमान में शिक्षकों का दक्षता आधारित एफएलएन प्रशिक्षण विभिन्न चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण की मॉनीटरिंग को लेकर विभाग लगातार प्रशिक्षणों का जायजा लेकर शिक्षकों को प्रोत्साहित कर रहा है, वहीं प्रशिक्षण से किनारा करने वालों के खिलाफ सख्ती अपनाई जा रही है। बीते रोज जहां डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने कोलारस में एफएलएन प्रशिक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले 11 शिक्षकों पर कार्यवाही को अंजाम दिया था तो वहीं शनिवार को उन्होंने जिला शिक्षा केन्द्र के तीन एपीसी को अलग-अलग पिछोर, खनियांधाना और पोहरी व नरवर में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के निरीक्षण के लिए भेजा। इस दौरान पिछोर, खनियांधाना व पोहरी में 29 शिक्षक प्रशिक्षण से नदारद मिले, हालांकि नरवर में कोई प्रशिक्षार्थी गैरहाजिर नहीं था। गैरहाजिर मिले 29 शिक्षकों पर कार्यवाही की जा रही है। 
कहां, कितने शिक्षक मिले गैरहाजिर 
जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी मोबलाइजेशन उमेश करारे ने पिछोर व खनियांधाना के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से संवाद कर इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के महत्व और स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के समय सीखी गई अध्यापन कला के सार्थक उपयोग को लेकर चर्चा की। पिछोर में प्रशिक्षण के दौरान 6 शिक्षक अनुपस्थित मिले जिनमें चिरोंजीलाल आदिवासी, रामकिशन आदिवासी, हेमराज, अन्नाटोको, सीएस केदारनाथ गुप्ता व महेन्द्र प्रताप सिंह चौहान गैरहाजिर थे। जबकि खनियांधाना के प्रशिक्षण में गैरहाजिर 10 शिक्षकों में अच्छेलाल आदिवासी, आनंद कुमार, दयाराम आदिवासी, ज्योति शर्मा, बृजभान सिंह यादव, बृजेश यादव, रामकुमार दुबे, रामगोपाल लोधी, लखनलाल बमन्या व रोशन लाल मेहते अनुपस्थित थे। वहीं एपीसी ईएण्डआर अतरसिंह राजौरिया ने पोहरी के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर शिक्षकों से चर्चा की। इस दौरान यहां भी 13 शिक्षक अलग-अलग दिनांकों से गैरहाजिर मिले। इनमें कल्पना बंसल, प्रतिभा सूर्यवंशी, नीतू बरेला, संध्या शर्मा, अनुराज रावत, नेहा रघुवंशी, धर्मसिंह रावत, सचिन त्यागी, राखी भार्गव, प्रीति बैद्य, वीरेन्द्र अहिरवार, नीलम सेनी व अतरसिंह मांझी अनुपस्थित थे, वहीं एपीसी अकादमिक मुकेश कुमार पाठक ने नरवर के प्रशिक्षण का जायजा लिया, यहां सभी शिक्षक उपस्थित मिले।
स्कूलों का भी निरीक्षण, दो गैरहाजिर
चार विकासखण्डों में प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचे एपीसी ने स्कूलों का भी निरीक्षण किया। एपीसी अतरसिंह राजौरिया ने एकीकृत परिच्छा स्कूल का निरीक्षण किया जो विधिवत संचालित मिला जबकि एपीसी पाठक के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय चांड़ में शिक्षक नासिर खान व प्रीति कबीर गैरहाजिर थे। उन्होंने इसके अलावा एकीकृत स्कूल सतनवाड़ा, भीमपुर, धमकन, नानकपुर व नरवर के क्रमांक 1 स्कूल का भी निरीक्षण किया जो विधिवत संचालित मिले। 
इनका कहना है
शनिवार को हमने अलग-अलग विकासखडों में एपीसी को एफएलएन प्रशिक्षण के निरीक्षण के लिए भेजा था। इस दौरान  अनुपस्थित मिले 29 शिक्षकों से जबाव तलब कर कार्यवाही की जाएगी। 
अशोक कुमार त्रिपाठी
डीपीसी शिवपुरी













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129