Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: देहात पुलिस की red light रेड लाइट एरिया में रेड, गुंजन के कोठे पर 3 कमरों से पकड़े 5 युवक युवतियां

सोमवार, 3 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। लम्बे समय बाद शिवपुरी पुलिस ने सोमवार को नगर के पुरानी शिवपुरी इलाके के रेड लाइट एरिया में रेड मारी, सटीक सूचना पर गुंजन के कोठे पर युवक युवतियां दबोच लिए। इस तरह आज शिवपुरी पुलिस की अवैध वैश्यावृत्ती पर कार्यवाही अंजाम दी है। पुलिस थाना देहात द्वारा सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये अवैध वैश्यावृति कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिह द्वारा जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुये शख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है । जिसके पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं सीएसपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में पुलिस पुलिस थाना देहात द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधी वैश्यावृत्ती पर कार्यवाही की है ।
आज दिनांक को थाना प्रभारी पुलिस थाना देहात निरी. विकास यादव को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि कटरा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी में गुन्जन बेडिया पत्नी आसू बेडिया निवासी करतारपुरा अपने घर में लडकीयों से पैसे लेकर जबरन वैश्यावृति करा रही है । सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं सर्च वारंट प्राप्त किया गया ।
थाना प्रभारी द्वारा तीन आरक्षकों को सादे कपड़ों में तैयार कर पुंटरी नोट तैयार कर उचित समझाइस दी जाकर रवाना किया गया।
रडार पर थी गुंजन, दरवाजे पर खड़ी मिली
 इसके वाद थाना प्रभारी मय फोर्स के सूचना की तस्दीक में कटरा मोहल्ला गुन्जन के घर के बाहर पहुँचे, घर के बाहर दो महिला खड़ी थी नाम पूछने पर एक ने अपना नाम गुन्जन पत्नी आसू बेडिया निवासी करतापुरा बताया, दूसरी महिला ने अपना नाम सिमरन पुत्री सुरेश बेडिया उम्र 25 साल नि. कटरा मोहल्ला शिवपुरी बताया।
पुलिस ने लोकायुक्त की तरह थमाए नोट फिर पकड़ा 
इस पर पुलिस उपनिरीक्षक ज्योत्सना वर्मा व म.आरक्षक  कीर्ती शर्मा द्वारा गुन्जन एवं वाहर खड़ी महिला की तलाशी ली तो वही नोट मिले जो पुलिस द्वारा पहले से तैयार कर भेजे थे। पुलिस द्वारा गुन्जन से पूछताछ की गई एवं गुन्जन की निशानदेही पर घर की तलाशी लेने पर आगे वाले कमरे में दो महिला व दो पुरूष आपतिजनक स्थिति में मिले, दूसरे कमरे की तलाशी ली तो उसमे दो लडकीयां दो लडको के साथ मिली इसके बाद पुलिस द्वारा ऊपरी मंजिल की तलाशी ली तो कमरे में एक महिला मिली इन सभी आरोपीगणों का कृत्य 3,4,5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का दण्डनीय होने पर मौके पर गिरफ्तार कर थाने लाया गया एवं कार्यवाही की गयी ।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129