प्रियंका की सभाओं के आयोजन स्थल इस हिसाब से तैयार किए जा रहे हैं कि ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 विधानसभा सीटों के सभी जिले कवर हो सकें। इसी तरह विंध्य की 30 सीटों को कवर किए जाने के लिए सभाओं की तैयारी की जा रही है।
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद यह पहला मौका होगा जब गांधी परिवार का कोई सदस्य ग्वालियर चंबल में बड़ी सभा करेगा। ग्वालियर को सिंधिया का गढ़ कहा जाता है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को ग्वालियर-चंबल में जबरदस्त सफलता मिली थी। लेकिन सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद यहां के सियास समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं। ऐसे में कांग्रेस प्रियंका गांधी के सहारे अपने इस वोट बैंक को मजबूत बनाए रखना चाहती है। ऐसे में पार्टी लगातार यहां फोकस बना रही है।
खड़गे और राहुल भी करेंगे दौरा
दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ मध्य प्रदेश के नेताओं की बड़ी बैठक हो चुकी है। इस बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। राहुल चुनावी राज्यों में दौरों की शुरुआत कर चुके हैं। इससे पहले वह तेलंगाना में दौरा कर चुके हैं। जल्द ही राहुल के एमपी दौरे का प्लान भी बन सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें