राजस्थान। जैसलमेर के पोकरण में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस आज सुबह 8 बजे पलट गई। हादसे में टीचर और कंडेक्टर की मौत हो गई, जबकि चालक सहित 36 बच्चे घायल हो गए।
हादसा पोकरण के भेसड़ा गांव के पास हुआ। चीख पुकार मच गई। कुछ मासूम बच्चे बुरी तरह लहूलुहान हो गए। जिस बस से हादसा हुआ उसकी फिटनेस खत्म हो चुकी हैं। बस का फिटनेस सर्टिफिकेट 17 मार्च को खत्म हो गया था। उसके बाद भी स्कूल प्रशासन लापरवाही बरत रहा था। 17 फरवरी 2022 को भी फलसुंड में बस पलटी थी। हादसे में 20 बच्चे घायल हो गए थे और दो बच्चों मौत हो गई थी। इधर आज की घटना को लेकर पोकरण में साकड़ा थाना पुलिस के ASI खुशालचंद ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे बच्चों को उनके घर से लेकर बस स्कूल की ओर जा रही थी। ड्राइवर ने बस में सीटों की संख्या से ज्यादा बच्चों को बैठा रखा था। स्कूल से करीब दो किलोमीटर पहले बस का बैलेंस बिगड़ गया और सड़क से उतर गई। सड़क किनारे गीली मिट्टी होने से बस पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण दौड़े। सूचना पर साकड़ा थाना पुलिस के एएसआई खुशालचंद मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। बस को सीधा कर बच्चों को बाहर निकाला गया। बच्चों के सिर, हाथ और मुंह से खून बहने लगा। पुलिस बच्चों को पोकरण हॉस्पिटल लेकर गई। परिजन भी हॉस्पिटल पहुंच गए। जोधपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कछवाह ने बताया कि हादसे में बस में सवार टीचर विक्रम सिंह (21) की मौत हो गई। तीन बच्चों के हाथ-पैर और एक बच्चे के मुंह पर फ्रैक्चर है। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री शाले मोहम्मद, गजेद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर शोक जताया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें