
धमाका ग्रेट: नगर के ख्यातिनाम बाल शिक्षा निकेतन छिब्बर स्कूल में 'वर्षा एवं वृक्ष' विषय पर आयोजित बाल सभा में कक्षा 4 की छात्रा आराध्या सिसौदिया ने शानदार नृत्य प्रस्तुति से उपस्थित जनों का मन मोह लिया, देखिए नृत्य
शिवपुरी। नगर के ख्यातिनाम बाल शिक्षा निकेतन छिब्बर स्कूल में 'वर्षा एवं वृक्ष' विषय पर बाल सभा का आयोजन किया गया। इस बाल सभा में कक्षा 4 की छात्रा आराध्या सिसौदिया ने शानदार नृत्य प्रस्तुति से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। गीत के बोल थे, कैसे खेले जइबू सावन में कजरिया बदरिया घेरि आइल ननदी....जिसकी खास बात ये थी कि पीछे से सुनाई दे रहे कोयल और पक्षियों के शोर ओरिजनल थे।आपको बता दें की आराध्या सिसौदिया स्काउट ट्रेनर कपिल सिसौदिया की बेटी हैं।इस बेहतरीन प्रस्तुति पर छिब्बर स्कूल की संचालक बिंदु छिब्बर और स्टाफ ने आराध्या की जमकर सराहना की।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें