शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला शिवपुरी रविन्द्र कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी रघुवंश सिंह की अनुशंसा पर निम्नलिखित अपराधियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 अंतर्गत निरोध किये जाने का आदेश जारी किया गया। NSA सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने के लिये वर्ष 1980 में बनाया गया एक निवारक निरोध कानून है।
1. अजमत उर्फ पप्पू खान पुत्र अल्लू शाह उम्र 48 साल निवासी ग्राम बरखाडी थाना नरवर जिला शिवपुरी
2. आरिफ खान (शाह) पुत्र अजमत शाह उम्र 18 साल निवासी ग्राम बरखाड़ी थाना नरवर जिला शिवपुरी (म.प्र.)
3. इस्ला्म खान(शाह) पुत्र अल्लू शाह उम्र 43 साल निवासी ग्राम बरखाडी थाना नरवर जिला शिवपुरी
4. बकील खान पुत्र अल्लू खान(शाह) उम्र 38 साल निवासी ग्राम बरखाडी थाना नरवर जिला शिवपुरी (म.प्र.)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें