नागदा। सीएम शिवराज सिंह आज नागदा के दौरे पर थे। उज्जैन के नागदा में सीएम शिवराज सिंह के हेलिकॉप्टर के पास आकाशीय बिजली गिरी। जिससे हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। सीएम शिवराज सिंह को कार से भोपाल लौटना पड़ा। सीएम शिवराज सिंह कार्यक्रम खत्म कर भोपाल जाने के लिए हेलिकॉप्टर में बैठने वाले थे, तभी वहां बिजली गिरी।
सीएम ने नागदा को जिला बनाने की घोषणा की
उज्जैन का नागदा मध्यप्रदेश का 54वां जिला होगा। सीएम शिवराज सिंह ने नागदा को जिला बनाने की घोषणा की है। इससे पहले मुख्यमंत्री रीवा के मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। वर्तमान में मध्यप्रदेश में 52 जिले हैं।
सीएम शिवराज सिंह ने गुरुवार को नागदा में रोड शो किया। साथ ही मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर एक सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो तहसील अपनी खुशी से नए जिले नागदा में शामिल होना चाहेंगी, उन्हें शामिल किया जाएगा। सीएम ने उन्हेल को तहसील बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यहां सामुदायिक भवन और सीएम राइज स्कूल भी खोला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें