शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हो रही पूरक परीक्षाओं के क्रम में शुक्रवार को 10 वीं के सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्रपत्र आठ केन्द्रों पर आयोजित किया गया। इस परीक्षा में 691 नामांकित परीक्षार्थियों में से 656 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 35 गैरहाजिर रहे। परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि उमावि क्रमांक 2 केन्द्र पर 188 में से 10, उत्कृष्ट उमावि पिछोर में 92 में से 3, कन्या उमावि करैरा में 105 में से 6, कन्या उमावि नरवर में 85 में से 7, उमावि भटनावर में 40 में से 5, उमावि कोलारस में 42 में से 3 जबकि उमावि रन्नौद में 57 में से 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। उत्कृष्ट उमावि खनियांधाना केन्द्र पर दर्ज सभी 82 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही और कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें