Shivpuri केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के सुरक्षित माने जाने वाले गढ़ पिछोर में 7 जुलाई को पहुंच रहे हैं। पूरी तैयारी के साथ बीजेपी ने द ग्रेट सिंधिया का पिछोर इलाके में दौरा तय किया हैं। इसके पूर्व द ग्रेट सिंधिया 6 जुलाई की रात शिवपुरी आकर बंबई कोठी में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह पिछोर विधानसभा के लिए सड़क मार्ग से उड़ान भरेंगे। दौरे को लेकर हर्षित बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय शर्मा ने मामा का धमाका डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि
जगह-जगह होगा श्रीमंत महाराजा साहब का
#ऐतिहासिक_स्वागत
हमारे प्रिय नेता जन जन के लाडले
केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराज #ज्योतिरादित्य_सिंधिया जी आज 6 जुलाई 2023 को रात्रि 9:00 बजे बॉम्बे कोठी आकर रात्रि विश्राम करेंगे। प्रातः 7 जुलाई को 9 a.m. पर सिरसोद मनपुरा होते हुए पिछोर जाएंगे। जहां पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जिसके बाद खोड से पड़ौरा होते हुए कोलारस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसके बाद लुकवासा, बदरवास होते हुए गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।
Jyotiraditya M Scindia
#BJP4MP
#BJYM4MP

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें