
धमाका अच्छी खबर: एडवोकेट राजीव शर्मा को एनएचएआई ने भेजा जबाव, लिखा शिवपुरी झांसी फोरलेन के 77.676 की टू लेन अगले महीने डामरीकरण से हो जायेगी तैयार
शिवपुरी। कौन कहता हैं की आसमान में सुराख नहीं हो सकता जरा एक पत्थर जोर से हवा में तो उछालो यारो... इस बारे में लोग बातें तो करते हैं लेकिन अमल नहीं करते। खासकर शिवपुरी के बहुतायत लोग सिर्फ सोशल साइट पर कोसते या कमेंट करते देखे जाते हैं लेकिन मजाल क्या की वे अपने नैतिक अधिकार का इस्तेमाल करते हों। जबकि हर जगह कमी नहीं होती, हर आदमी भ्रष्ट नहीं होता, हर इंसान निक्कमा नहीं होता। जी हां नगर में कुछ जनउपयोगी कार्यों के लिए तीन अभिभाषक सदैव सक्रिय रहते हैं। एडवोकेट विजय तिवारी, एडवोकेट संजीव बिलगईयां और एडवोकेट राजीव शर्मा। जी हां और इन तीनों को ही लगभग सफलता मिलती रही हैं। आज हम एडवोकेट राजीव शर्मा से मिली अच्छी खबर लेकर हाजिर हैं। जिन्होंने बीते रोज खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के निज सचिव राजेंद्र शिवहरे, कप्तान सिंह और चालक की जीप दुर्घटना की खबर मामा का धमाका डॉट कॉम पर देखी थी। यह हादसा शिवपुरी झांसी फोरलेन के इस इलाके में हुआ जिसमें कई गड्ढे आज मोजूद हैं। जिसे लेकर उन्होंने एनएचएआई को पत्र लिखा। अच्छी बात ये हैं की एनएचएआई के महा प्रबंधक राजेश गुप्ता जो खुद सजग रहकर कार्य करते हैं उन्होंने इस सड़क मार्ग की खराब हालत को लेकर बड़ा कदम पहले ही उठा लिया हैं। जिसके क्रम में टोल कंपनी बदल दी गई हैं और अब सड़क पर डामरीकरण जारी हैं। जो पत्र एडवोकेट शर्मा को 26 jun को भेजा गया उसमें लिखा हैं की सड़क के दोनों हिस्सों में 77.676 किमी पर अगले महीने तक डामरीकरण पूरी तरह कर दिया जाएगा। आपको बता दें की धमाका ने भी ये नोटिस किया हैं की सालों से इस सड़क पर रिपेयरिंग के नाम पर सिर्फ डामर के ठिगड़े लगाए जाते रहे। अब नई कंपनी जो भी आई हैं उसने जो सड़क बनाई हैं वो परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की नेक नियति के हिसाब से बन रही हैं। खासकर पुल पुलियाओं पर ज्वाइंट में छोटे वाहन आसानी से समतल चलाए जा रहे हैं। कहने में संकोच नहीं की शिवपुरी गुना और ग्वालियर फोरलेन को भी अब इसी तरह की बेहतरीन डामरीकरण की दरकार हैं। शुक्रिया एडवोकेट राजीव, शुक्रिया एनएचआईआई डायरेक्टर राजेश गुप्ता जी।

धमाका ग्रेट: दुर्गेश शर्मा के सुपुत्र Hemant dandotiya हेमंत दंडोतिया का सहायक प्रबंधक, उद्योग विभाग में चयन
Next Story
पुरानी पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
Related Posts
- धमाका ग्रेट: शिवपुरी की शगुन वाटिका में 12 रविवार को लायंस की ओर से CRPF biker's and stunt women's wing ( Delhi)(180 members) सीआरपीएफ बाइकर्स एंड स्टंट वूमेंस विंग्स दिल्ली की 180 सद्स्य का स्वागत
- धमाका शोक: शिक्षक अमित श्रीवास्तव की माताजी श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव का निधन, अंतिम यात्रा कल 12 मार्च को सुबह 8 बजे निज निवास गांधी कॉलोनी से शिवपुरी मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी
- महाविद्यालय में किया गया स्टाफ क्लब का पुनर्गठन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें