एजेंसी। बोटों फ्रांस में ट्रेन के नीचे आने से एक बिल्ली कट गई। जो एक यात्री की थी। पीड़ित ने कोर्ट में वाद दायर कर दिया। कोर्ट ने रेल चालक पर 90 हजार रु. (1000 यूरो) का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने ट्रेन चालक को लापरवाही का दोषी ठहराया था। इस घटना में यात्री की बिल्ली बैग से निकलकर ट्रैक पर चली गई थी तब तक ट्रेन आ गई। एनिमल राइट्स ग्रुप्स ने घटना पर नाराजगी जताई थी। बिल्ली के मालिक ने रेल कर्मचारियों पर क्रूरता का आरोप लगाते हुए रेलवे के खिलाफ 'दुर्व्यवहार और क्रूरता' के लिए केस दर्ज कराया था जिसमें उसे विजय हासिल हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें