शिवपुरी। अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम के पास स्थित मड़ीखेड़ा बिजली इकाई से अब कुल 9 घंटे बिजली का उत्पादन किया जा रहा हैं। इसके पहले तीनों मशीन को पर्याप्त पानी देकर उन्हें रनिंग में लाया गया। अब साठ मेगावाट की तीनों यूनिट बिजली उत्पादन के लिए पूरी तरह तैयार हैं लेकिन सिंध नदी ने अभी तेवर नहीं दिखाए जिससे फिलहाल तीन तीन घंटे यानी कुल 9 घंटे ही बिजली उत्पादन हो सकेगा। ये बिजली प्रबंधन तय करेगा कि उसे एक ही मशीन लगातार 9 घंटे चलानी हैं या तीनों को तीन तीन घंटे।
अटल सागर डैम के कार्यपालन यंत्री मनोहर बोराटे ने ये जानकारी देते हुए बताया की उक्त संबंध में छोड़े जाने वाले पानी को लेकर संबंधित और ग्रामीणों को अलर्ट किया हैं। जिला प्रशासन को भी सूचना दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें