Responsive Ad Slot

Latest

धमाका अच्छी खबर: आनंद मार्ग का प्रथम सम्भागीय त्रिदिवसीय सेमीनार आज से 9 तक

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI आनंद मार्ग का प्रथम सम्भागीय त्रिदिवसीय सेमीनार आज से शुरू हो गया हैं। आनन्द मार्ग प्रचारक संघ के बैनरतले प्रथम सम्भागीय त्रिदिवसीय सेमीनार दिनांक-- 7, 8 एवं 9 जुलाई 2023 को जय गोपाल जी मैरिज गार्डन, न्यू बस स्टैंड के सामने शिवपुरी (म•प्र•) में आयोजित हो रहा हैं। मुख्य प्रशिक्षक आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत ने कहा कि शिवपुरी और ग्वालियर डायसिस के प्रथम संभागीय सेमिनार का आयोजन शिवपुरी में किया गया है। इस सेमीनार में सभी धर्म प्रेमी बंधु सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
क्लास एवं परिचर्चा 
प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तक दोपहर 3.00 से 5.15 बजे तक धर्मशास्त्र परिचर्चा रात्रि 8.00 से 9.00 बजे तक
व्यवस्थापक: --भुक्ति समिति शिवपुरी।
सम्पर्क:-नारायण दास गर्ग - भुक्ति प्रधान शिवपुरी।7067541795
आचार्य सुभद्रानंद अवधूत  9279080116
जयप्रकाश शर्मा 9981652979
निष्काम गर्ग 9981296262











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129