शिवपुरी। मध्यप्रदेश शिक्षक काँग्रेस का कटनी में प्रांतीय अधिवेशन 9 जुलाई 2023 दिन रविवार को दोपहर ठीक 12 बजे से होगा। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी शिवपुरी ने सुभाष सक्सेना प्रांताध्यक्ष मध्यप्रदेश शिक्षक काँग्रेस की तरफ से जानकारी साझा करते हुए बताया कि प्रांतीय अधिवेशन कटनी जिले में बस स्टेण्ड स्थित ऑटोटोरियम में प्रारम्भ हो जावेगा। सभी जिला शाखाओं से अनुरोध है कि अपने जिलों के बैनर सहित सम्मेलन में उपस्थित हों। समय पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर यथा स्थान अपने जिलों के बैनर स्वयं लगा लेवें। कार्यक्रम के पश्चात अपना बैनर वापस लेते जावें। सम्मेलन में उपस्थिति पंजी में अपने जिले की उपस्थिति अनिवार्यतया दर्ज करा देवें। आयोजन के पूर्व कार्यक्रम आयोजन स्थल पर उपस्थित प्रांतीय सचिव श्री इलियास अहमद संभागीय उपाध्यक्ष श्री दिलीप बाजपेई को अपने नाम एवं आपके साथ उपस्थित हुए साथियों के नाम आवश्यक रूप से लिखा देवें। कटनी जिले में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के लिए रेलगाडी के साधन एवं सड़क मार्ग सुविधापूर्वक उपलब्ध हैं। ट्रेन से पहुँचने वाले साथियों के लिए सूचना है की रेलवे स्टेशन के समीप ही होटल सम्राट होटल वत्सल सरावगी गेस्ट हाउस आदि और भी सुविधापूर्ण होटल वहाँ उपलब्ध हैं। यदि कोई साथी कार्यक्रम स्थल के समीप बस स्टेण्ड में ही ठहरना चाहते हैं तो वहाँ पर भी होटल राधिका होटल सूर्या होटल श्रेणी उपलब्ध हैं। आप अपनी निजी व्यवस्था बनाते हुए कार्यक्रम स्थल में समय पूर्व पहुँचकर सहयोग करें। संगठन के संस्थापक संरक्षक पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखरा जी प्रातः ही कटनी पहुँच जावेंगे। उनकी आवासीय व्यवस्था रेस्ट हाउस कटनी में है। वे ठीक 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होंगे। आप सभी से अपेक्षा है कि हम पूरी गरिमा अनुशासन एवं मर्यादा के साथ परस्पर कटनी जिला शाखा को सहयोग करते हुए उक्त अधिवेशन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें