शिवपुरी। विश्व का एकमात्र सबसे बड़ा छात्र संगठन ABVP अपने स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण करने जा रही है, विश्व का एकमात्र छात्र संगठन जो अपने 75 वर्ष पूर्ण कर रहा है। ABVP में केवल और केवल नारे लगाना ना ही आंदोलन करना ना शोभायात्रा निकालना है अपितु इस देश के लिए अपना तन, मन और अपना जीवन अर्पित करने वाला उन बलिदानी क्रांतिकारी महापुरुषों विवेकानंद के विचारों विद्यार्थी परिषद के विचारों ज्ञान शील एकता को प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय, एवं विश्विद्यालय के विद्यार्थी तक उनके संदेशों को पहुंचने का एक मात्र छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद करती है। विश्व को वेदांत का सिद्धांत देने वाले सनातन संस्कृति ध्वजवाहक के रूप उद्घोष देने वाले हम युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, पूज्य स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धांतो पर चलने वाला संगठन है जब भी देश पर किसी भी प्रकार की आपदा या विपदा आई विद्यार्थी परिषद प्रथम पंक्ति पर खड़े होकर मदद की विद्यार्थी की समस्याओं को आंदोलन, ज्ञापन, प्रदर्शन के माध्यम से उन समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किए है फिर यहां जम्मू कश्मीर में धारा 370हो, कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराना हो, आपातकाल में उस समय की तानाशाही सरकार के खिलाफ आंदोलन हो ऐसे बहुत से कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद ने इन 75 वर्षो में किए विद्यार्थी परिषद का मानना है की विद्यार्थी कल का नही आज का नागरिक है इस ध्येय को लेकर हम विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता है जो इस 75 वर्ष से कर रहे है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री श्री ऋषि सोनी जी एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य कु मानवता साहू जी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें