भोपाल। जिस टमाटर को खरीदना आम आदमी के बजट से बाहर हो गया है उस टमाटर पर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) सरकार का एक बड़ा फैसला सामने आया है। सरकार ने राज्य के अंदर ₹50 से ज्यादा दाम पर tomato टमाटर बिक्री पर रोक लगा दी है। इस राज्य में टमाटर अधिकतम ₹50 प्रति किलो बेचा जा सकता है। इस फैसले के बाद एमपी में भी ये मांग जोर पकड़ रही हैं की सरकार कोल्ड स्टोरेज पर छापामार कारवाई करे जिससे मुनाफाखोरो पर लगाम लगाई जा सके। बता दें की टमाटर के बढ़े हुए दाम का लाभ किसानों को कतई नहीं मिल रहा बल्कि बिचौलिए टमाटर कोल्ड स्टोरेज में ब्रेक कर के उसे महंगे दाम पर बिक्री कर रहे हैं। इधर हैदराबाद में टमाटर के दाम (Tomato Price) 20 से ₹25 प्रति किलो है। यह दाम अन्य शहरों के अपेक्षाकृत काफी कम है। हालांकि टमाटर के भाव (Tomato Price) 40 से ₹45 प्रति किलो है और बिहार की राजधानी पटना में भी लगभग इसी बराबर।
अलग-अलग शहरों में टमाटर के दाम (Tomato Price) की बात करें तो यूपी के अनेक शहरों में यह 100 से लेकर ₹120 प्रति किलो है। तो वही देहरादून (Dehradun) में 80, कोलकाता (Kolkata) में 90, और बेंगलुरु (Bengaluru) में ₹70 प्रति किलोग्राम बिक रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें