
Bageshwar Dham: लाखों की भीड़ जा पहुंची तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में मची भगदड़, बेहोश होकर गिरे लोग, कइयों को लगा करंट
ग्रेटर नोएडा। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि बुधवार को कथा में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ बेकाबू हो गई. इस दौरान मची भगदड़ में कई लोग बेहोश होकर गिर गए. जबकि कुछ लोगों को बाहर रखे नंगे तारों से करेंट लग गया. हालात ऐसे बने कि मौके पर लोगों की मदद के लिए कई एंबुलेंस बुलानी पड़ी. दिल्ली में हनुमंत कथा के बाद अब ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम सरकार श्रीमदभगवद्गीता कथा कर रहे हैं. बुधवार को जब दिव्य दरबार की शुरुआत हुई तो उसमें शामिल होने के लिए उम्मीद से ज्यादा लोग आए गए जिस कारण सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई. भक्तगण रोके न रुके, जिससे दरबार में शामिल श्रद्धालु परेशान हो गए. इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं कई लोग ऑक्सीजन की कमीं के कारण बेहोश होकर वहीं गिर गए. कुछ लोग तो बेरिकैडिंग तोड़ते हुए भी आगे बढ़े, हालांकि पुलिस ने मौके पर स्थिति को कंट्रोल कर लिया. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कथा स्थल पर सिर्फ 70 हजार लोगों के ही बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन लाखों लोग इसमें शामिल होने रामलीला मैदान पहुंच गए. कथा स्थल पर मौजूद भीड़ को संभाल पाना सुरक्षाकर्मी के भी बस की बात नहीं रही. हालांकि बाबा के भक्तों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. लगातार कथा में भक्तों की भीड़ उमड़ती रही. इससे पहले पटना में भी हुए आयोजन में कथा के पहले दिन ही आयोजन स्थल पर रिकॉर्ड 10 लाख से भी ज्यादा लोग स्थल पर पहुंचे थे.

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें