ग्वालियर। एक खेल पत्रकार न सिर्फ खेल की दुनिया, बल्कि पूरी दुनिया को अधिक बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर सकता है। फिर वह दुनिया चाहे संस्कृति से संबंध रखती हो या शांति अथवा अच्छे आदर्शों से संबंधित ही क्यों न हो। खेल पत्रकारिता दिवस पर खेल पत्रकारों के श्रेष्ठ कार्यों को सम्मानित करना गौरव की बात है। यह वास्तविक सम्मान के हकदार भी हैं क्योंकि गॉव और शहर के खिलाड़ियों को हीरों बनाते हैं खेल पत्रकार।
आईपीएस अफसर एवं पूर्व कुश्ती चैंपियन डॉ. हरि सिंह ने अंतरराष्ट्रीय खेल पत्रकार दिवस पर इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एंक्सीलेंस (आईकॉम) पर आयोजित स्पोर्ट्स रिपोर्टरों (खेल पत्रकारों) के सम्म्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंटर के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय ने की। जबकि जीवाजी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षण संस्थान के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. केशव सिंह गुर्जर, सरपंच संघ के अध्यक्ष जितेंद्र डंगरोलिया एवं ग्रीनवुड स्कूल के डायरेक्टर डॉ. आदित्य भदौरिया विशिष्ट अतिथि थे।
विशिष्ट अतिथि डॉ. गुर्जर ने कहा कि खेल पत्रकारों का सम्मान एक अनुकरणीय और प्रशसंनीय पहल है। इस पुनीत कार्य के लिए डॉ. केशव पाण्डेय का ह्दय से आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही उम्मीद करता हूं अगली बार यह कार्यक्रम जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित हो, जो भी सहयोग होगा वह हम करेंगे। कार्यक्रम समन्वयक विजय पाण्डेय, मनोज अग्रवाल, महादजी हॉकी अकेडमी के अविनाश भटनागर, साईकिलिंग एसोसिएशन के भूपेंद्र कांत व रिया राठौर, आर्म रेसलिंग के मनीष मौर्य एवं आशा मौर्य, कराते एसोसिएशन के संतोष पाण्डेय, अरविंद जैमिनी, रमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष हरिओम गौतम व भूपेंद्र बालौठिया ने अतिथियों व सम्मानित रिपोर्टरों का पुष्पहारों से स्वागत किया।
अतिथियों ने नई दुनिया के स्पोर्ट्स रिपोर्टर राजदिल शिवहरे व स्वदेश के प्रमोद पचौरी को शाल, श्रीफल व स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन उद्भव के सचिव दीपक तोमर ने तथा आभार व्यक्त राजेंद्र मुदगल ने किया।
राष्ट्रीय स्तर का होगा सम्मान
आयोजक डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि खेल पत्रकार दिवस विभिन्न खेल पत्रकारों की उपलब्धियों व श्रेष्ठ योगदान को प्रोत्साहित करने और पहचानने पर केंद्रित है। यह महत्वाकांक्षी खेल पत्रकारों को भी इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित करता है। ऐसे में खेल पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए अगले साल से राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश के जाने-माने खेल पत्रकार शिरकत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें