
धमाका बड़ी खबर: डबरा में अवैध एलपीजी रिफलिंग से हुआ कार के टैंक में विस्फोट, कार के उड़े इस तरह परखच्चे, देखिए
Dabra डबरा। डबरा में अवैध एलपीजी रिफलिंग से एक कार के टैंक में विस्फोट हो गया, कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा हैं की एक ईको कार में जब lpg की रिफलिंग की जा रही थी उसी समय कार से आग की चिंगारी निकली गनीमत रही की कार मालिककुछ दूर जाकर खड़ा हो गया लेकिन कुछ ही पलों में पहले से आग से घिरी कार के सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया जो पास में एक मोबाइल में आग की घटना को कैद करते समय केमरे में कैद हुआ। पुलिस ने अवेध रिफलिंग को लेकर केस दर्ज किया हैं। कोई जनहानि नहीं हुई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें