शहर पहुंचते ही सबसे पहले वह सड़क के गड्ढे में गिरने से अनायास मौत को गले लगा बैठे पत्रकार अतुल राठौर के घर पहुंचे और परिवारजनों से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। (सुनिए क्या बोले, द ग्रेट सिंधिया)
ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाक़े में लोहार के मोहल्ले में स्थित अतुल राठौड़ के घर पहुँचे द ग्रेट सिंधिया ने अतुल के परिवारजनों से बात की, उनको ढाँढस बँधाया। उन्होंने कहा “मैंने कहा है कि अतुल जी की बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्च मैं उठाऊँगा, मेरी ज़िम्मेदारी है, आप चिंता मत करो, आप मेरे परिवार के हो। जो भी हो सके हम करेंगे, आप अपना और परिवार का ख़्याल रखना।"
बता दे की दिनांक 16 जुलाई को रात में अपने काम से घर लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में घायल अतुल का इलाज के चलते निधन हो गया था। अतुल अपने पीछे माता - पिता, धर्मपत्नी व छोटी बच्ची को छोड़ गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें