Responsive Ad Slot

धमाका बड़ी खबर: रिकार्ड वोटों से जीते कांग्रेस पार्षद एमडी गुर्जर वार्ड विकास में पिछड़े तो पेड़े भरकर पहुंचे नपा कार्यालय, दिया धरना, किया प्रदर्शन, कांग्रेस के सभी पार्षद शामिल, लगाए पक्षपात के आरोप

बुधवार, 12 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी में  बुधवार को खासा हंगामा खड़ा हो गया। कांग्रेस के सभी पार्षद एक साथ मिलकर अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन पर आमादा हो गए। इस पूरे मामले की अगुवाई वार्ड 36 के पार्षद एमडी गुर्जर कर रहे हैं जिनका आरोप है कि उनके वार्ड में कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। नगर पालिका ने जानबूझकर उनके वार्ड को अलग-थलग छोड़ दिया है जिससे वार्ड के निवासियों को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। यही कारण रहा कि उन्होंने 3 दिन पहले ही नगरपालिका के अधिकारियों और सीएमओ को इस संबंध में चेतावनी दी थी कि जल्दी ही वार्ड में काम शुरू करा दिए जाएं वरना वे अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन करेंगे।
                       (देखिए वीडियो)
तय कार्यक्रम के अनुसार वे नगरपालिका जा पहुंचे और आज 12 जुलाई को उन्होंने विशाल रैली भी निकाली। एमडी गुर्जर पेड़े भरते हुए आगे चल रहे थे जैसे किसी धार्मिक स्थल पर जा रहे हो। ये देखकर लोग अचंभित नजर आए लेकिन जब देखा कि साथ में कांग्रेस के सभी 10 पार्षद और वार्ड की आवाम चल रही है और नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं तो लोगों को समझते देर न लगी कि यह मामला क्या है। नगर पालिका हाय हाय, नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लोग नगर पालिका परिषद पहुंचे और बाद में वहां पहले से लगाए गए तंबू में जा बैठे। एमडी गुर्जर का कहना है कि उन्होंने धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी जो उन्हें नहीं दी गई है।
खबर लिखे जाने तक उन्हें नपा परिषद से बलात पूर्वक हटाने की कार्रवाई की जा रही थी ऐसा कहना था।
सबसे ज्यादा वोटों से हुए विजय, विकास में पिछड़े
जिस वार्ड से एमडी गुर्जर जीते उसमें जीत का रिकॉर्ड बनाया हैं। सबसे अधिक वोटों से वे चुनाव जीतकर आए लेकिन पिछड़ी बस्तियां होने से वार्ड में अनेक कार्य होना हैं और आरोप हैं की नपा कोई काम नहीं करवा रही। 
ये भी हैं शामिल
प्रदर्शन में विपक्ष की नेता शशि शर्मा, पप्पू पार्षद, मोनिका सदैया आदि भी उनके साथ दिखाई दिए। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129