तय कार्यक्रम के अनुसार वे नगरपालिका जा पहुंचे और आज 12 जुलाई को उन्होंने विशाल रैली भी निकाली। एमडी गुर्जर पेड़े भरते हुए आगे चल रहे थे जैसे किसी धार्मिक स्थल पर जा रहे हो। ये देखकर लोग अचंभित नजर आए लेकिन जब देखा कि साथ में कांग्रेस के सभी 10 पार्षद और वार्ड की आवाम चल रही है और नगरपालिका मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं तो लोगों को समझते देर न लगी कि यह मामला क्या है। नगर पालिका हाय हाय, नगर पालिका मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लोग नगर पालिका परिषद पहुंचे और बाद में वहां पहले से लगाए गए तंबू में जा बैठे। एमडी गुर्जर का कहना है कि उन्होंने धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी जो उन्हें नहीं दी गई है। खबर लिखे जाने तक उन्हें नपा परिषद से बलात पूर्वक हटाने की कार्रवाई की जा रही थी ऐसा कहना था।
सबसे ज्यादा वोटों से हुए विजय, विकास में पिछड़े
जिस वार्ड से एमडी गुर्जर जीते उसमें जीत का रिकॉर्ड बनाया हैं। सबसे अधिक वोटों से वे चुनाव जीतकर आए लेकिन पिछड़ी बस्तियां होने से वार्ड में अनेक कार्य होना हैं और आरोप हैं की नपा कोई काम नहीं करवा रही।
ये भी हैं शामिल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें