शिवपुरी 12जुलाई 2023। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत यूविन पोर्टल के संबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन होटल मातोश्री में किया गया। प्रशिक्षण में डॉ संजय ऋषीश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा बताया गया कि जिले में यूविन पोर्टल के सुचारू क्रियान्वयन के लिए किस प्रकार से सब हेल्थ फैसिलिटी, हेल्थ फेसिलिटी, टीकाकरण के पूर्व सत्र बनाये जाना है। यूविन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विस्तार से श्री सी पी जैन, डाटा मैनेजर व श्रीकांत त्रिपाठी, व्हीसीसीएम द्वारा यूविन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण हेतु बच्चो व गर्भवती माताओ की एंट्री की प्रक्रिया के बारे मे बताया गया।
डॉ पवन जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा बताया कि 07 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष 5.0 की शुरुआत होगी। अभियान तीन चरणों में आयाजित होगा। पहला चरण 07 से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर तथा तीसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगा। अभियान में गर्भवती माताओं और 0 से 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण होगा। पहले मिशन में 02 साल तक के बच्चे कवर होते थे। इस बार मिशन इंद्रधनुष की सबसे खास बात ये रहेगी कि टीकाकरण यूविन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि यूविन पोर्टल को नियमित टीकाकरण के लिए तैयार किया गया है। जनवरी में देश के 65 जिलों में टेस्टिंग के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ था। 17 जनवरी को टेस्टिंग शुरू हुई थी। यूविन पोर्टल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ये पता किया जा सकेगा कि बच्चे को कौन से टीके लगे हैं और अब कौन सा लगना है। सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकेंगे। कोई भी टीका देश के किसी भी कोने में लगा सकेंगे। मोबाइल नंबर के आधार पर केंद्र वाले भी टीकाकरण की जानकारी देख सकेंगे।
देश में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कोविड टीकाकरण हुआ था। कोविन पोर्टल से चला टीकाकरण कार्यक्रम काफी सफल रहा। इसमें ये सुविधा थी कि देश में कहीं भी टीका लगवा सकते थे। इसके बाद सरकार ने तय किया कि गर्भवती माताओं और बच्चों का नियमित टीकाकरण भी इसी तरीके से किया जाएगा। इसके पहले तक मां के पास टीकाकरण की जानकारी जच्चा-बच्चा सुरक्षा कार्ड में और एक एएनएम के पास रजिस्टर में होती थी। ऐसे में टीकाकरण के लिए उसी केंद्र पर जाना पड़ता था। बाहर जाने पर टीकाकरण हो तो जाता, लेकिन इसके लिए प्रक्रिया करनी पड़ती और परेशानी उठाना पड़ती। जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा बताया कि अगस्त की शुरुआत से देशभर में यूविन पोर्टल पर काम शुरू हो जाएगा। 07 अगस्त से मिशन इंद्रधनुष चलेगा। पहली बार ये डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा। माताओं को पहली बार गर्भवती होने पर टीडी के दो डोज और दूसरी या अधिक बार गर्भवती होने पर बूस्टर डोज लगेगा। बच्चों के जन्म पर ओपीवी, बीसीजी और हेपेटाइटिस बी का टीका लगता है। इसके बाद 5 अन्य तरह के टीके इसमें कवर किए जाएंगे। तीन महीने तक हर महीने 6-6 दिन मिशन इंद्रधनुष चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें