शिवपुरी। जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में स्कूल चले हम कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एवं भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस क्रम में विद्यालय में बड़े स्क्रीन टेलीविजन एवं ऑडियो के माध्यम से समस्त छात्र छात्राओं को शाजापुर जिले की गुलाना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में सीएम राइस स्कूल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छात्र छात्राओं को दिखाया गया। मुख्यमंत्री द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को कक्षा 12 में 75% से अधिक अंक आने पर लैपटॉप क्रय करने हेतु ₹25000 की राशि प्रदान करने एवं विद्यालय स्तर पर कक्षा 12 में टॉप आने पर एक छात्र एवं छात्रा को प्रोत्साहन स्वरूप स्कूटी प्रदान करने तथा छात्र छात्राओं के अध्ययन अध्यापन हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा मदद किए जाने की बात की विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री की बात सुनकर जोरदार तालियों से अभिनंदन किया गया
माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदेश में प्रत्येक वर्ग के सभी छात्र छात्राओं को सीएम राइस विद्यालयों के माध्यम से उच्च स्तरीय शिक्षण कक्ष एवं उत्कृष्ट शिक्षा देने की बात कही इस अवसर पर संस्था के छात्र छात्राएं बेहद उत्साहित एवं प्रसन्न नजर आए
विद्यालय में छात्रों से *भविष्य से भेंट* कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत एवं माल्यार्पण कर किया गया आज संस्था में आने वाले वॉलिंटियर्स में मध्यप्रदेश शासन पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा माननीय प्रहलाद भारती जी, वन मंडल अधिकारी DFO श्री सुधांशु यादव जी , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर ,वरिष्ठ पत्रकार श्री संजीव बांझल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। वनमंडल अधिकारी श्री सुधांशु यादव ने छात्र-छात्राओं से उच्च पद प्राप्त करने हेतु संघ लोक सेवा आयोग एवं लोक सेवा आयोग की परीक्षा में किस प्रकार से सफलता प्राप्त की जा सकती है उस संदर्भ में छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से रोचक मार्गदर्शन किया।
डॉक्टर संजय ऋषिवर द्वारा स्पोर्ट्स के साथ-साथ पढ़ाई पर किस प्रकार एकाग्रता से फोकस किया जा सकता है विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा की हमेशा क्लास की अग्रिम पंक्ति में बैठे, ताकि आपका ध्यान ब्लैक बोर्ड के साथ शिक्षक पर और शिक्षक का ध्यान सीधा आप पर इंगित हो। यही नहीं यदि आप फरवरी माह में कोर्स खत्म करने की सोच रहे हैं तो फिर रिवीजन कब करेंगे। इसलिए जो विद्यार्थी जुलाई की पढ़ाई को अक्टूबर में खत्म कर देता है और फिर रिवीजन कर विषय पर फोकस कर परीक्षा देता है वह विद्यार्थी जीवन में कभी असफल नहीं होता। हर क्षेत्र की सफलता उसके कदम चूमती है। यह नसीहत शहर के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित हुए शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान मोटीवेटर के रूप में उपस्थित हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर ने विद्यार्थियों से संवाद कर कही।
उन्होंने विद्यार्थियों की एकाग्रता पर अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वह जब पढ़ते थे तो घर के बाहर शोर मचाती हुई बारात निकलती थी बावजूद इसके एक पल के लिए भी वह पढ़ाई से ध्यान विचलित नहीं करते थे यही वजह है कि उन्होंने हर परीक्षा में अव्वल अंक हासिल कर मनचाहा विषय जीव विज्ञान पढ़ाई का चुनाव और मनचाही सफलता भी डॉक्टर बनकर हासिल की। विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि सफल विद्यार्थी हमेशा अपना लक्ष्य तय करते हैं यदि आपको भविष्य में जो भी बनना है उसे आप लिखकर अपनी पढ़ाई की टेबल के सामने लगा लीजिए ताकि बार-बार आप को चिंतन में आता रहेगी कितने फोकस के साथ आपको लक्ष्य एकाग्र कर पढ़ाई करनी है।
श्री संजीव बांझल ने उदाहरण देकर बताया कि आप जो भी कार्य करें उसे पूर्ण निष्ठा एवं एकाग्रता से करें। प्रहलाद भारती जी के जोश पूर्ण उद्बोधन द्वारा छात्र-छात्राओं के हौसलों को बुलंद किया गया आपने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने हौसले बुलंद रखें जिस लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं उसे अभी से फोकस करें निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रतिराम धाकड़ उच्च माध्यमिक शिक्षक द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्री मुकेश मिश्रा, श्री गिरीश शर्मा ,पीटीआई श्री राकेश शर्मा ,श्रीमती पुष्पा मिश्रा ,श्री अनिल रावत, श्रीमती स्वाति बाझील, श्रीमती प्रतिभा राठौर, श्री दुर्गेश चौबे, श्री राजेश वर्मा का विशेष योगदान रहा आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री विवेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें