
धमाका ग्रेट: शिवपुरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने माधव चौक पर लोगों को बताए प्लास्टिक और तम्बाकू के नुक्सान, ट्रैफिक नियम भी बताए
शिवपुरी। जिले के अग्रणी विद्यालयों में शुमार शहर का शिवपुरी पब्लिक स्कूल बच्चों को प्रेरित और उत्साहित करने का कार्य करता रहता हैं। साथ ही समाज के लोगों को भी उत्कृष्ट संदेश देता रहता हैं। इसी क्रम में आज 14 जुलाई को नगर के माधव चौक पर एक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल संचालक अशोक ठाकुर ने बताया की आज के समय में हमारे समाज में प्लास्टिक तथा तम्बाकू का उपयोग इतना अधिक बढ़ गया है जिसका असर समाज में बहुत तेजी से बढ़ रहा है और हमारा वातावरण बहुत तेजी से दूषित तथा कई बीमारियों का घर बना हुआ है, अतः हमें जागरूक होने की आवश्यकता हैं। इस संदेश को समाज तक पहुंचाने के लिए शिवपुरी पब्लिक स्कूल के कक्षा 9वी एवं 10वी के विद्यार्थियों द्वारा माधव चौक एवं तात्या टोपे चौराहा पर प्लास्टिक को बंद करने और साथ ही तम्बाकू का सेवन रोकने के लिए नुककड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसका प्रभाव वहां पर उपस्थित जन समुदाय जो कि बीड़ी और सिगरेट का सेवन कर रहे थे उन पर बहुत तेजी से पड़ा और उन्होने बीड़ी और सिगरेट को वही फेक दिया। इसके साथ ही SPS के विद्यार्थियों और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा मिलकर लोगो को हेलमेट, सीट बेल्ट तथा ट्रैफिक के नियम के बारे में जागरूक किया गया। इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट ने ट्रैफिक पुलिस को धन्यवाद दिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें