Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: नरवर इलाके के दबंगों से कराई करोड़ों रुपए की भूमि मुक्त एसडीओ बर्मन फॉरेस्ट

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
नरवर। अभी हाल ही में 30 जून को नरवर थाना क्षेत्र के बरखेड़ी गांव में लड़कियों की छेड़छाड़ और चोरी के शक में गांव के दो युवकों से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मारपीट कर उनकी गली में जूतों की माला डालकर मुंह पर कालिख पोत कर पूरे गांव में उनका जुलूस निकाला था और पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। इसी घटना की शिकायत पीड़ित युवकों ने मगरोनी चौकी में जाकर चौकी प्रभारी दीपक शर्मा से की जिस पर चौकी प्रभारी ने अजमत खान शकील खान आरिफ खान शाहिद खान इस्माइल खान रहीसा बानो सायरा के खिलाफ कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दियाा। पीड़ित युवकों के परिजनों द्वारा इस बात की शिकायत शिवपुरी एसपी से की पीड़ित परिवार के लोगों ने एसपी को बताया कि मुस्लिम समाज के कुछ दबंग लोग वन विभाग की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं और हमारा रास्ता वहीं से होकर निकलता है मुस्लिम समाज के लोग उस रास्ते को बंद करना चाहते हैं पूर्व में भी उनके द्वारा बाउंड्री पर करंट डालकर कई पशुओं को मार चुके हैं इसी के कारण इन लोगों ने षडयंत्र पूर्वक हमारे लड़कों को फसाया है।वन विभाग के एसडीओपी एल्विन बर्मन ने बताया कि आज दिनांक 6 जुलाई 2023 को वन भूमि में श्री अजमल पुत्र अल्लु खान, श्री इस्लाम पुत्र अल्लू खान श्री वकील पुत्र अल्लू खान निवासी ग्राम शेरगढ़ द्वारा वन परीक्षेत्र सतनवाड़ा की बीट शेरगढ़ के कक्ष क्रमांक 919 में लगभग 3.22 हेक्टेयर वन भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा किया गया था जिसके फलस्वरुप भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) (क) के तहत वनअपराध प्रकरण क्रमांक 669 / 12 दिनांक 19.09.2022 पंजीबद्ध किया गया अतिक्रमित भूमि भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 20 के अंतर्गत अधिसूचित आरक्षित वन क्षेत्र है वन परीक्षेत्र अधिकारी सतनवाड़ा द्वारा 27.9. 2022 से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 80 के अंतर्गत नोटिस जारी करने हेतु अनुशंसा वन मंडल अधिकारी शिवपुरी को प्रस्तुत की गई जिसके अनुक्रम में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 80 के तहत नोटिस क्रमांक 4971 दिनांक 12.10. 2022 से अतिक्रमणकर्ताओं को सूचित किया गया कि वे नोटिस प्राप्ति के 15 दिवस के अंदर अतिक्रमण स्वेच्छा पूर्वक हटा लें । यदि अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया गया अथवा अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया तो एक पक्षी कार्यवाही की जावेगी किंतु अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा आज दिनांक 6.07.2023 तक स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तदुपरांत अतिक्रमण मुक्त करवाने की कार्यवाही राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही से बेदखल किया गया अतिक्रमण कारी बहुत ही दबंग थे वन विभाग के कर्मचारियों को अतिक्रमित वन भूमि में अंदर नहीं आने देते थे तथा कानून और व्यवस्था को भंग करते थे । भूमि पर अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा कच्चे पक्के मकान निर्मित कर उसमें निवास कर रहे थे तथा भूमि में ट्यूब वेल, कुआं आदि का खनन कर कृषि कार्य किया जाता था इस भूमि की अनुमानित कीमत लगभग ₹30000000 है।
यह रहे मौजूद
करेरा एटीएम दिनेश शुक्ला एसडीओ फॉरेस्ट एल्बम बर्मन एसडीओ फॉरेस्ट करेरा एमके सिंह रेंज ऑफिसर केपीएस धाकड़ गोपाल जाटव शैलेंद्र तोमर तहसीलदार विजय शर्मा नायब तहसीलदार किरण सिंह एसडीओपी पुलिस एवं मौके पर भारी तादाद में पुलिस व   वन अमला मौजूद रहा
संवाद मित्र
 मनोज शर्मा की रिपोर्ट
*अमानवीय व्यवहार करने बालों पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना नरवर के ग्राम बरखाड़ी मे दो लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करने पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर उनके अवैध निर्माण पर चलबाया बुल्डोजर
घटना दिनाँक 30.06.23 को ग्राम बरखाडी निवासी अर्जुन जाटव व संतोष बाथम को आरोपीगण अजमत उर्फ पप्पू खान (शाह) , शहीद खाँन इस्लाम खाँन, बकील, आरिफ खाँन आदि ने फोन लगाकर बुलाया और घर मे बंद करके अपने परिवार की महिलाओं सायना खान, रहीशा खाँन, के साथ मिलकर दलित समाज के अर्जुन पुत्र कुंअरपाल जाटव उम्र 24 साल एंव बाथम समाज के संतोष बाथम पुत्र प्रीतम बाथम उम्र 21 साल निवासी गण ग्राम वरखाडी थाना नरवर को अपने घर पर बुलाकर घर के अन्दर बंद कर लिया एवं उनकी मारपीट की जाति सूचक गालियां दीं तथा उनके मुँह पर कालिख पोत कर मुँह के अन्दर विषाक्त अपशिष्ट पदार्थ भर दिया एंव जूते चप्पलों की माला पहनाकर आम रोड पर जूलूस निकाला गया ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी नरवर को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया एवं आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये । जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नरवर द्वारा कार्यवाही करते बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध मे पूछताछ कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा फरियादी अर्जुन जाटव की सूचना पर उपरोक्त आरोपियों के विरूध्द अपराध क्र 160/23 धारा 147, 149, 294, 323, 328, 506, 342, 355, 270 ताहि 3(2)(5क) ,3(2)(IV),3(1)(a)(d)(e), एससी एसटी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है । पुलिस द्वारा प्रकरण से संबंधित सभी आरोपीगयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जहाँ पर से माननीय न्यायालय के आदेश से आऱोपी गणो को जिला जेल शिवपुरी भेजा गया है । उक्त प्रकरण गंभीर एवं अमानवीय होने से पुलिस द्वारा आरोपगणों के विरूद्ध NSA कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है । 
ग्राम बरखाडी में प्रकरण के आरोपीगणों द्वारा पूर्व से ही वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर घर मकान बना लिये थे जिन्हे आज दिनाँक-06.07.2023 को वन विभाग द्वारा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के सहयोग से, उपरोक्त आऱोपीगणो के कब्जे से, ग्राम बरखाडी में करीब 3.22 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है ।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129