Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: नशा मुक्ति के लिए साइक्लिंग करने निकले भारतीय नौसेना के रिंकू सिंह, सुनिए क्या कहा

बुधवार, 12 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। Cycling 3000 km for 
‘No drugs’ नशा मुक्ति के लिए साइक्लिंग, जी हां आपको भी सुनकर कुछ अजीब लगा न?  आज की दुनिया में जब प्रत्येक व्यक्ति को सिर्फ अपनी और अपने परिवार की पड़ी हैं ऐसे में दुनिया की फिक्र करने वाले मिल जाएं तो अजीब तो लगता हैं। बुधवार की सुबह धूप कम लेकिन उमस सर चढ़कर बोल रही थी। ऐसे में हमारे शिवपुरी में पदस्थ खेल विभाग के जिला खेल अधिकारी केके खरे, शिवपुरी पैडलर ग्रुप के सदस्य गिराज गोयल, विपिन सचदेवा और कुछ साथी एक साइकिल यात्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। नेवी में ऑफिसर बताए जा रहे रिंकू सिंह जो मुंबई से दिल्ली तक तीन हजार किमी साइकिल से सफर पर निकले हैं वो भी नशा मुक्ति के लिए साइक्लिंग करते हुए। rinku singh
Mumbai to Delhi to Mumbai return सुना तो अच्छा लगा क्योंकि आज देश के युवाओं को इस संदेश को आत्मसात करने की बेहद जरूरत हैं। भारतीय नौसेना के रिंकू सिंह 7 जुलाई 2023 से गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई से इंडिया गेट दिल्ली तक साइकिल चला रहे हैं, उनका मोटो "जीवन को हां कहें, ड्रग्स को ना, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दैनिक व्यायाम आपकी संपत्ति है"। उनका सपोर्ट आईपीएस रविंदर सिंघल, कैप्टन भरत पांडे (DGMSUB), लेफ्टिनेंट कमांडर अभिनव कोटियाल (खेल अधिकारी), घनश्याम उके स्पोर्ट्स कोच, ओपन स्काय जिम फाईव्ह गॉर्डन आयरन मैन ग्रुप / संयुक्त साईवारी मॅरेथॉन / अजनेरी अल्ट्रा ट्रेल रन ने करते हुए कहा हैं की आप भी सपोर्ट करें। 
(शिवपुरी पहुंचे रिंकू सिंह ने धमाका से की खास बातचीत, सुनिए)












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129