शिवपुरी। कायस्थ समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवम मेधावी होनहारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सत्र 2022- 2023 में कक्षा 10 एवं 12 मे 80% से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं तथा नीट, जेईई, यूपीपीएससी एव पटवारी परीक्षाओं में अपना बेस्ट परफॉर्म देकर चयनित होने पर कायस्थ गौरव सम्मान 40 से भी अधिक छात्र, छात्राओ को प्रदान किया गया। इसके साथ ही एकता समिति द्वारा सम्पन्न कराए गए नवीन निर्वाचन के निर्वाचक मंडल के सदस्यों को उनके द्वारा दिए गए अभूतपूर्व सहयोग के लिए 25 पदाधिकारियों का भी सम्मान कायस्थ समाज एकता समिति (रजि) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मातोश्री पैलेस ग्वालियर बायपास शिवपुरी में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर.पी. श्रीवास्तव पूर्व प्राचार्य साइंस कॉलेज ने की ! डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव जी ने नव निर्वाचित कायस्थ समाज शिवपुरी के नगर अध्यक्ष श्री हरिओम श्रीवास्तव जी (रिटायर्ड एसडीओ), कोषाध्यक्ष श्री अचल श्रीवास्तव ,सचिव श्री मुकेश गौड़ ,युवा अध्यक्ष भव्यास श्रीवास्तव ,युवा सचिव श्री दिलीप श्रीवास्तव एवं नारी शक्ति महिला अध्यक्षा श्रीमती संध्या श्रीवास्तव को ईश्वर की शपथ दिलाई! नवीन निर्वाचित कार्यकारणी ने कायस्थ समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की एव समाज की जिम्मेदारी उठाने की शपथ ली ! इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहयोग करने वाले निर्वाचन मंडल के प्रमुख सदस्य श्री अभय सक्सैना जी, श्री श्रीवल्लभ जी ,राजेश कम्ठान जी ,अभय सक्सेना जी ,डॉ श्री गजेंद्र सक्सेना जी, प्रोफेसर श्री पवन श्रीवास्तव जी ,श्री भरत पटवारी जी, श्री मनोज निगम जी ,श्री शेखर सक्सेना एडवोकेट , श्री विवेक श्रीवास्तव जी प्राचार्य, श्री विमल श्रीवास्तव जी श्री अरुण श्रीवास्तव (डेनी) जी ,श्री अरुण श्रीवास्तव जी साहब शिक्षक, श्री जगमोहन श्रीवास्तव जी श्री नितिन श्रीवास्तव जी, श्री अचलेश जोहरी साहब, श्रीमती नीता श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया कायस्थ समाज एकता समिति द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कायस्थ समाज एकता समिति के अध्यक्ष श्री आशीष श्रीवास्तव (एडवोकेट), बसंत जी, सत्येंद्र श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव जी अवनीश जी अविनाश जी, राकेश जी , शैलेश जी ,नीलेश श्रीवास्तव, संजीव जी, एडवोकेट आलोक श्रीवास्तव जी, हितेश सर के अलावा गणमान्य सामाज बंधु धर्मगुरु डॉ. दिनेश श्रीवास्तव बीसभूजी दरबार ,डॉ श्री पी. के. खरे (पूर्व सिविल सर्जन), श्री नीरज खरे, ऐड. जुगल श्रीवास्तव, डॉ. अक्षिता शिवानी श्रीवास्तव ,डॉ. निमिष सक्सेना , डॉक्टर माधव सक्सेना श्री केएन श्रीवास्तव , श्री विधिओम योग बोध जी मनीष ज्योतिषाचार्य, श्री हरिओम श्रीवास्तव जी ,श्री आरके श्रीवास्तव नेत्र सहायक , श्री जसपत श्रीवास्तव, एडवोकेट विकास श्रीवास्तव विकेश जी , पूर्व कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण उपस्थिति रहे कार्यक्रम के मंच संचालन डॉ. श्री मुकेश अनुरागी द्वारा किया गया, कार्यक्रम के अंतिम चरण में समिति के सदस्य श्री सतेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ! कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानीय कायस्थ बंधुओं ने सपरिवार स्नेह भोज ग्रहण किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें