
धमाका डिफरेंट: पेट की आग ऐसी, पास खड़े थे लोग, हो रहा था शोर, बिना डरे मेंडक को लीलने का जतन करती रही नागिन
Shivpuri शिवपुरी। कहते हैं दुनिया में पेट की आग से बड़ी कोई आग नहीं, इसके खातिर कुछ भी किया जा सकता है। न डर रहता, न भय। ठीक इसी तरह का मामला शिवपुरी शहर में देखने को मिला जब पुरानी शिवपुरी विष्णु मंदिर रोड स्थित नाले के समीप बीती रात एक नागिन मेंढक को निगलने का जतन करती नजर आई।सड़क के ठीक किनारे पर वह मेंढक को निगलने का प्रयास कर रही थी और पास में ट्रैफिक चल रहा था कुछ लोग खड़े होकर इस नजारे को देख रहे थे लेकिन नागिन को बिल्कुल डर नहीं लगा और वह अपना काम करती रही, ऊपर देखिए वीडियो।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें