Shivpuri शिवपुरी। नेशनल डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में एनएसयूआई ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स को भेंट तुलसी के पौधे भेंट किए।
दिनांक 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स को तुलसी के पौधे भेंट किए गए। मेडिकल कालेज में उपस्थित डीन डॉ. के वी वर्मा, पीएसएम होड डॉ. आशीष अहिरवार, असिस्टेंट डॉ. पवन कोरकु, माइक्रोबायोलॉजी होड डॉ. नीलेश चवान, असिस्टेंट डॉ रवि किरण,
एनेस्थीसिया होड डॉ शिल्पा अग्रवाल आदि डॉक्टर्स को तुलसी के पौधे उनके सम्मान के तौर पर भेंट किए गए। एनएसयूआई की ओर से उदित श्रीवास्तव, उज्ज्वल खटीक, सोनू शर्मा, अजय, सत्यम मांझी, ओम शर्मा, उमाकांत शर्मा, हितेश शर्मा, भारत पाठक, साजिद अख्तर खान, प्रिंस धाकड़, गौरव, मोहित, आदि दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें