* लोग बोले, पुलिस को मजनुओं पर चलाना होगा चाबुक
करैरा। करैरा में नाबालिग सुरक्षित नहीं जान पड़ रही, उनका घर से निकलना और सुरक्षित रहना मुश्किल नजर आ रहा हैं। इसी तरह का एक मामला आज सामने आया हैं जब करैरा नगर की निवासी एक नाबालिग को आरोपी आरिफ उर्फ भूरा खान लगातार परेशान कर रहा था। चार दिन पहले रास्ता रोककर बातचीत करने, मिलने की जबरिया पेशकश की। मोबाइल नंबर हासिल कर परेशान किया। जब नाबालिग ने अपने पिता को यह बात बताई तो उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए आरिफ के घर वालों को अवगत कराया और समझाया लेकिन आवारगी की हद तब हो गई जब आज नाबालिग सब्जी लेने गई तो वह पीछे आ गया और जबरिया धमकाया की मुझसे बात किया करो। डरकर नाबालिग घर आई और बाद में बहिन, पिता के साथ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैं।
ये लिखवाई परेशान परिजनों ने रिपोर्ट
फरियादिया सुनीता (परिवर्तित नाम) उम्र 16 साल निवासी करेरा ने मय हमराह अपने पिता एवं बहन के पुलिस को बताया कि करीबन तीन चार दिन पहले की बात है आरिफ उर्फ भूरा खान पुत्र नूर हसन खान मुझे परेशान कर रहा है मैं जहां जाती है बाजार मे मेरे पीछे पीछे आ जाता है और मुझे अलग अलग नम्बर से फोन लगा कर बार बार मुझे परेशान करता है और मुझसे कहता है कि मुझसे दोस्ती कर लो और मुझसे मिलने आओ। यह बात मैने अपने पिता को बताई तो वह उसके घर उसे समझाने गये उसके बाद भी वह नहीं माना और मुझे परेशान कर रहा है। आज दिनांक 19.07.23 के शाम करीब 06 बजे की बात है मैं बाजार में सब्जी लेने गई थी तभी आरिफ उर्फ भूरा खान मेरे पीछे आ गया और मुझसे बोला कि मुझसे मिलने आया करो मुझसे बात किया करो फिर में बाजार से भाग कर घर आई और अपने माता पिता को सारी बात बताई सो रिपोर्ट करती हूं करती है कार्यवाही की जाये। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं।
पहाड़ी पर आरोपी इंसाफ ने की थी हत्या
करैरा में एक नाबालिग जब सोंच को गई थी तब उसकी हत्या कर दी गई थी। आरोपी इंसाफ ने हत्या की थी। लोगों का कहना हैं की मजनुओं पर पुलिस कठोर कारवाई करे। तभी नाबालिग सुरक्षित घर से जाकर घर वापिस लौट सकेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें