भौंती। श्रावण का महीना भगवान शिव का अतिप्रिय महीना कहा जाता है इसीलिये इस महीने शिव आराधना की जाती है ।लोग घरों और मंदिरों में शिव पूजन के कार्यक्रम आयोजित करते हैं ।ग्राम में यजमान नीरज गुप्ता के घर पर महामृत्युंजय पाठ का आयोजन किया जा रहा है इसके लिये बड़े बाबाजी महाराज मंदिर से 31 कलश लेकर महिलाएं बस स्टैंड होती हुई घर पर पहुंची जहां विद्वान पंडितों द्वारा महामृत्युंजय पाठ का शुभारंभ किया गया ।इससे पूर्व बड़े बाबाजी मंदिर पर कलशों का पूजन किया गया ।उन पर आम के पत्ते और नारियल रखे गए ।आचार्य सामवेद शास्त्री ने बताया किसी भी धार्मिक आयोजन करने से पहले किसी जलाशय से कलश भर कर लाना आवश्यक होता है ।शास्त्रों में जल भरे कलश की महत्ता बताई है ।कलश यात्रा में बग्घी ,डी जे के साथ भक्तों ने नृत्य किया कलश यात्रा का कई जगह स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें