शिवपुरी। एनसीसी देश का सबसे बड़ा युवा संगठन है जिसमें रहकर एक एनसीसी कैडेट में देश प्रेम की भावना के साथ-साथ अनुशासित नागरिक बनने की भावना भी पैदा होती है तथा वह जीवन की प्रत्येक परिस्थिति में अपना सफल योगदान दे सकता है उक्त कथन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय ग्वालियर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव कुमार ने 35 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी के एडम निरीक्षण के दौरान कही! निरीक्षण के अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुदीप्तो घोष द्वारा ग्रुप कमांडर का स्वागत किया गया! स्वागत के बाद महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके बाद बटालियन के ऑफिस, स्टोर, लाइन, का ग्रुप कमांडर द्वारा निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ! निरीक्षण के दौरान 35 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल सुदीप्तो घोष द्वारा पीपीटी के माध्यम से बटालियन की कार्यवाही से अवगत कराया गया तथा 23-24 की योजना विस्तार से बताई गई तथा बताया गया कि सत्र 22 -23 में बटालियन के 3 कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया तथा एक जितेंद्र जाटव ने थल सेना कैंप में भाग लिया ! निरीक्षण के दौरान शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के अल्फा कंपनी के अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना को रिफ्रेशर कोर्स के दौरान अल्फा ग्रेडिंग प्राप्त होने पर ग्रुप कमांडर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया !
निरीक्षण के दौरान बटालियन के सूबेदार मेजर जय राम जाट, सूबेदार नरेंद्र सिंह, सूबेदार दलवीर सिंह, हवलदार ओमप्रकाश ,पवन, द्वितीय अफसर विजय गुप्ता, तृतीय अफसर प्रजापति ,अर्शिया खान, के साथ-साथ स्टाफ में राजेंद्र रजक, श्री जादौन, आशीष अली, नरेंद्र कुमार, भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें