
धमाका अलर्ट: नपाधिकारी जरा ध्यान दीजिए, बसंत विहार में बीच सड़क पर खुला पड़ा गड्ढा, हो सकता हादसा
शिवपुरी। नगर की बसंत विहार कालौनी कमला हेरिटेज के सामने रेलवे स्टेशन रोड शिवपुरी पर एक बड़ा गड्ढा खुला पड़ा हैं। बीच सड़क पर इस बड़े गड्ढे में पानी भी भरा हैं जिससे कोई हादसा कभी भी घटित हो सकता हैं। व्यवसाई मुकेश वसिष्ठ ने बताया की बारिशके दिन हैं। गड्ढा लगभग बीच सड़क पर हैं ऐसे में कोई बड़ी घटना कभी भी घटित हो सकती हैं। जिस जगह गड्ढा हैं पास में मोड़ भी हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें