
धमाका अलर्ट: छत्री रोड पर सीवर चेंबर के ढक्कन टूटे, देशी, विदेशी पर्यटकों सहित नगर वासियों को खतरा, पीएचई जरा ध्यान दीजिए
शिवपुरी। नगर की छत्री रोड मानसून के मौसम में आम दिनों से अधिक व्यस्त हो जाती हैं। देशी, विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती हैं। स्थानीय लोग भी इसी रास्ते पर स्थित भदैया कुंड, छत्री, बाण गंगा, चांद पाठा आदि जाने लगते हैं। जबकि कई कार्यालय के कर्मचारी, आधा दर्जन कॉलोनी के लोग भी इसी रास्ते से आते जाते हैं। लेकिन इन सभी की जान के लिए इन दिनों खतरा हैं। इस बिजी सड़क पर स्थित सीवर चेंबर के ढक्कन टूट गए हैं और सीवर चेंबर मौत को दावत देते जान पड़ रहे हैं। अलंकार नर्सरी के आगे सीवर का ढक्कन पिछले 15 दिन से टूटा है दूसरा टूटने के कगार पर है। लोगों ने इनको शीघ्र ठीक कराने की मांग पीएचई के ई ई से की हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें