Responsive Ad Slot

Latest

latest

शा कन्या उ मा विद्यालय कोलारस पर मनाया स्कूल चलें अभियान, भविष्य से भेंट

सोमवार, 17 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
कोलारस। आज दिनांक 17 जुलाई को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलारस पर स्कूल चलें अभियान में प्रातः 11 बजे से समस्त छात्राओ को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के उदबोधन व स्कूल चलें अभियान का शुभारंभ टी वी के माध्यम से सजीव प्रसारण द्वारा दिखाया गया। भविष्य से भेंट अंतर्गत आज हमारे अतिथि गण में भारतीय जनता पार्टी के  जिला कार्य समिति सदस्य  व सहसंयोजक जिला शिक्षा प्रकोष्ठ  श्री ओ पी भार्गव व श्री धर्मेंद्र जैन पल्लन जी पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस व वार्ड के पार्षद श्री आनंद ओझा थे मां सरस्वती की वंदना उपरांत अतिथि गण का स्वागत किया गया विद्यालय के प्राचार्य श्री के पी जैन द्वारा श्री धर्मेंद्र जैन पल्लन जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व श्री अजीन्द्र भगत प्रधानाध्यापक द्वारा श्री ओ पी भार्गव जी का माल्यार्पण किया गया इस अवसर अतिथि गण द्वारा सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन के प्रेरणादायक प्रसंग सुनाये व  छात्राओ को लगन पूर्वक आगे बढने की प्रेरणा दीविद्यालय की 44 छात्राओ को लेपटाॅप मिलने व कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम जिले में टाॅप र्थी  में रहने पर समस्त छात्राओ,स्टाफ व प्राचार्य को इस उपलब्धि के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की तथा इस प्रसंग पर विद्यालय की कक्षा 10 की टाॅपर व  सुपर 100 में मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं व 86 वी रैंक प्राप्त करने पर कु राधिका धाकङ व प्रियंका यादव को सम्मानित किया व कक्षा 12 की 91% लाकर विद्यालय की टाॅपर कु अलीशा खान को सम्मानित किया कु अलीशा खान को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्कूटी प्रदान की जायेगी। अंत में आभार प्रदर्शन श्री अजीन्द्र भगत द्वारा किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री देवेन्द्र जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री राजीव चौहान प्रधानाध्यापक, श्रीमती मंजु मंगल श्री अमित कुमार चंदेल ,श्री अवधेश धाकङ, श्री अरविंद जाट,श्रीमती चेतना शर्मा , श्री महेंद्र लोधी ,सुश्री रिजबाना खान,श्री मजबूत सिंह धाकङ,श्री अविनाश जैन, श्री रामकुमार नामदेव , श्रीमती रिंकल यादव ,श्री हरिशंकर खेमरिया ,श्री गौतमदास वैश्य,श्रीमती विमलकांता शर्मा, श्रीमती सुषमा पारिख, श्रीमती गिरिजा पाराशर ,श्रीमती शहनाज बानो श्री पुरूषोत्तम तिवारी ,कु सोनिया,कु प्रियंका भगत, श्रीमती ज्योति राणा,कु रिचा व्यास , श्री ब्रजेश अर्गल,श्री गोपाल मेहता ,श्री संस्कार,श्री ओमप्रकाश,जसराम,देवेन्द्र जाटव आदि ने सहयोग किया सहभागिता की।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129